Home न्यूज़ एक्सक्लूसिव: देखें Samsung Galaxy S23+ की पहली झलक

एक्सक्लूसिव: देखें Samsung Galaxy S23+ की पहली झलक

0

Samsung Galaxy S23 Plus पिछले कुछ समय से खबरों में है। इस स्मार्टफोन को कुछ सर्टिफिकेशन साइटों पर देखा भी गया है। Samsung का ये आने वाले फ्लैगशिप फ़ोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ अगले साल हमें देखने को मिलेगा, लेकिन इसके डिज़ाइन को लेकर Samsung के फ़ोन ज़रूर उत्सुक होंगे, क्योंकि ये आने वाली Galaxy S23 सीरीज़ का हिस्सा है। तो आपका इंतज़ार ख़त्म हुआ, क्योंकि हम (Smartprix) OnLeaks के साथ पार्टनरशिप में आपके लिए Galaxy S23+ की पहली झलक लाये हैं। यहां आप इस फ़ोन के डिज़ाइन को विस्तार से देख सकते हैं।

ये पढ़ें: Samsung फोनों पर भारी डिस्काउंट के साथ शुरू हो रही हैं Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival सेल

Onleaks के साथ मिलकर, हम यहां Smartprix पर Samsung Galaxy S23+ की एक्सक्लूसिव तस्वीरें पेश कर रहे हैं, जिनमें इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन को आप हर एंगल से देख सकते हैं और साथ ही समझ सकते हैं, कि Samsung के आने वाले फ्लैगशिप फ़ोन का डिज़ाइन, इसके प्रेडेसर के मुकाबले कितना अलग है।

Samsung Galaxy S23+ की पहली झलक

https://www.smartprix.com/bytes/wp-content/uploads/2022/09/GALAXY-S23-PLUS.mp4

Samsung Galaxy S23 Plus डिज़ाइन

इस बार Samsung अपने इस हाई-एन्ड स्मार्टफोन के डिज़ाइन में कुछ बदलाव कर रहा है। इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जो वर्टिकली (एक खड़ी लाइन में) फिट किये गए हैं, लेकिन इस बाद यहां तीन कटआउट में ये कैमरे नज़र आ रहे हैं, और एक बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल नहीं है, जैसा कि हमने Galaxy S22+ में देखा है। इस फ़ोन का रियर पैनल काफी हद तक S22 Ultra जैसा दिखता है।

डिज़ाइन के अनुसार ये कहा जा सकता है कि आने वाला ये नया फ़ोन, अपने प्रेडेसर के मुकाबले थोड़ा बड़ा है।हमें मिली जानकारी के अनुसार इसमें 6.6-इंच की डिस्प्ले है और इसका आकार 157.7 x 76.1 x 7.6mm है, जबकि Galaxy S22 Plus का आकार 157.4 x 75.8 x 7.6mm है।

सामने की तरफ, स्क्रीन के चारों तरफ पतले बेज़ेल है और बीचों-बीच एक पंच-होल सेल्फी कैमरा। इसमें एज थोड़े फ्लैट ही हैं, लेकिन चारों कोने कर्व्ड हैं। फ़ोन में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दायीं एज पर दिए गए हैं।

निचली एज पर आपको वही सब मिलता है, यानि स्पीकर ग्रिल, USB टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन इत्यादि। इसमें सिम ट्रे भी नीचे ही दी गयी है।

Samsung Galaxy S23 Plus स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)

सामने आयी कुछ रिपोर्ट बताती हैं, कि Galaxy S23+ का मॉडल नंबर SM-S9160 है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 और Samsung का ओक्टा कोर Exynos 2300 चिपसेट देखने को मिलेगा। हालांकि एक खबर जो यहां अच्छी नहीं है, वो ये कि कंपनी इसमें भी केवल 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है।

इसके अलावा फिलहाल अन्य खबरें आना बाकी हैं। लेकिन इतना तय है कि Samsung Galaxy S23 Plus को लेकर उम्मीदें काफी ज़्यादा हैं। अब देखना ये है कि कंपनी इसके स्पेसिफिकेशनों में क्या अपग्रेड देती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version