- iQOO 13 भारत में दिसंबर में होगा लॉन्च
- भारत में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 के साथ आने वाला होगा पहला फ़ोन
- मुख्य फीचरों में 144Hz 2K डिस्प्ले, 6,000mAh की बैटरी, 100W चार्जिंग और 50MP ट्रिपल रियर कैमरे शामिल
- 3 मिलियन तक जा सकता है इसका AnTuTu स्कोर
अगले महीने से Snapdragon 8 Gen 4 के लॉन्च के बाद, सभी बड़े ब्रैंड अपने नए फ्लैगशिप फोनों को बाज़ार में उतारना शुरू करेंगे। iQOO भी इन्हीं में से एक है और जल्दी ही अपना नया फ्लैगशिप iQOO 13 लॉन्च करने वाला है। ये फ़ोन पहले चीन में आएगा और उसके बाद भारतीय बाज़ार में।
प्रचलित टिपस्टर योगेश ब्रार के अनुसार, iQOO दिसंबर 2024 के शुरुआत में iQOO 13 को भारत में लॉन्च करेगा। दिलचस्प बात ये है कि, iQOO 12 पिछले कुछ समय से बाज़ार में उपलब्ध नहीं है, यानि अगले फ्लैगशिप के लॉन्च से तीन महीने पहले ही iQOO 12 ऑनलाइन बाज़ार में नहीं है।
ये पढ़ें : एक्सक्लूसिव: OxygenOS 15 में होगा iOS जैसा नया लुक और शानदार फीचर्स
iQOO 13 में कई बहुत महत्वपूर्ण अपग्रेड आने वाले हैं, जैसे – हाई – रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले, सिक्योर फिंगरप्रिंट सेंसर, एक बड़ी बैटरी और भी काफी कुछ। हालांकि इस फ़ोन की कीमतों का अन्दाज़ा अभी हमें नहीं है, लेकिन iQOO 13 55,000 रुपए के आस-पास भारतीय बाज़ार में दस्तक दे सकता है।
iQOO 13 स्पेसिफिकेशन
iQOO 13 में 6.7-इंच की 2K AMOLED फ्लैट डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। बताया जा रहा है कि ये डिस्प्ले BOE द्वारा ख़ास iQOO के लिए बनी होगी और काफी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देगी। इसमें दमदार परफॉरमेंस के लिए Qualcomm के आने वाले फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 4 को चुना गया है, जिसके साथ इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी। हालांकि ये नया चिप आने में थोड़ा सा समय बाकी है, लेकिन इसके गीकबेंच और AnTuTu स्कोर लीक हो गए हैं, और कहा जा रहा है कि इसका AnTuTu v10 बेंचमार्क स्कोर 3 मिलियन से ज़्यादा है।

कैमरा की बात करें तो, iQOO 13 में ट्रिपल रियर सेंसर होंगे, जिनमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 50MP का ही 2x टेलीफ़ोटो सेंसर होगा। साथ ही इसमें आपको 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। हालांकि ये कैमरा सेटअप इसके प्रीडिसेस्सर iQOO 12 से थोड़ा अलग है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 64MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो कैमरा और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा है।
ये पढ़ें: Vivo स्मार्टफोनों की कीमतें यहां जानें
वही अन्य फीचरों को लेकर रिपोर्ट ये है कि इसमें अल्ट्रासॉनिक इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एक 6,150mAh की बैटरी और 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेंगे। फ़ोन में मेटल फ्रेम हो सकता है और इसमें Vivo V40 Pro जैसा ही हालो फ़्लैश और IP68 सर्टिफिकेशन मिलने के आसार हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।
































