Home न्यू लांच Dizo Star 300 और Star 500 फीचर फोन हुए इंडिया में लांच,...

Dizo Star 300 और Star 500 फीचर फोन हुए इंडिया में लांच, कीमत सिर्फ 1,299 रुपए से शुरू

0

Realme के नए सब-ब्रैंड Dizo ने अपने पहले दो नए प्रॉडक्ट Dizom GoPods D और Dizo Wireless कुछ दिन पहले पेश किए थे। Dizo सबब्रैंड के तहत कंपनी AIoT प्रॉडक्ट्स को किफायती दाम पर लॉन्च करेगी और इसी रणनीति के तहत कंपनी ने इंडिया में आज Dizo Star 300 और Dizo Star 500 दो नए फीचर फोन लांच किये हैं। इन दोनों की कीमत 2000 रुपये से कम है। तो चलिए नज़र डालते है दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर:

Dizo Star 300 और Star 500: कीमत व उपलब्धता

रियलमी डिज़ो स्टार 300 की कीमत भारत में 1,299 रुपये है जबकि डिज़ो स्टार 500 को 1,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। दोनों फ़ोनों को आप फ्लिप्कार्ट पर खरीद सकते है जिनकी सेल 8 जुलाई से शुरू होगी।

Dizo Star 300 and Star 500 के फीचर

Realme Dizo Star 300 में 1.77 इंच डिस्प्ले है। फोन में 2,550mAh बैटरी है जिसे लेकर लंबी बैटरी मिलने का दावा किया गया है। स्टोरेज के लिए फोन में 32MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में कुल 8 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, बंगाली, गुजराती, तेलगू, पंजाबी और कन्नड़ का सपॉर्ट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 0.3MP कैमरा है। डिज़ो स्टार 300 स्काई ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। फोन में रियर पर बड़ी सी डिज़ो ब्रैंडिंग देखी जा सकती है।

डिज़ो स्टार 500 में 2.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले है। इसमें 1900mAh बैटरी दी गई है। डिज़ो स्टार 500 में ब्लूटूथ, कैलेंडर, अलार्म, कैलकुलेटर, साउंड रिकॉर्डर और फाइल मैनेजर जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, गुजराती और तेलगू समेत 5 भाषाओं का सपॉर्ट मिलता है। फोन में रियर पर LED फ्लैश के साथ 0.3MP VGA रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 32MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में सबसे ऊपर एक स्ट्रिप टॉर्च मौजूद है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version