Home न्यू लांच Dell XPS 13, XPS 13 Developer Edition हुए 10-जेन इंटेल प्रोसेसर और...

Dell XPS 13, XPS 13 Developer Edition हुए 10-जेन इंटेल प्रोसेसर और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लांच

0

Dell ने आज अपनी लोकप्रिय XPS सीरीज को CES 2020 से पहले अपग्रेड कर लिया है। सीरीज के XPS 13 लेटेस्ट लैपटॉप में आपको 16:10 रेश्यो के साथ काफी पतले बेज़ेल देखने को मिलते है जिस वजह से डिस्प्ले काफी बड़ी नज़र आती है। डिस्प्ले आपको बेहतर ब्राइटनेस भी देती है। लेकिन अच्छी बात ये है की इसका साइज़ पहले ही तुलना में थोडा छोटा है।

लैपटॉप को मेटल और ग्लास डिजाईन के साथ बनाया गया है जिसमे कीबोर्ड और ट्रैकपैड का साइज़ अच्छा है। इसके अलावा XPS 13 का Developer Edition भी पेश किया गया है जो Ubuntu पर रन करता है।

यह भी पढ़िए: बेस्ट 120fps रिफ्रेश रेट गेम्स आपकी स्मूथ AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के लिए

Dell XPS 13, XPS 13 Developer Edition की कीमत

XPS 13 की कीमत मार्किट में $999.99 (72,000 रुपए) रखी गयी है और यह 7 जनवरी से कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, स्वीडन, UK और US में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्लोबली यह फरवरी महीने में उपलब्ध होगी। इसके साथ ही XPS 13 डेवलपर एडिशन को $1,199 की कीमत में पेश किया है जो फरवरी महीने से कनाडा, US और यूरोप के कुछ मार्किट में उपलब्ध होगा।

Dell XPS 13 के फीचर

लैपटॉप में आपको 13.4-इंच की डिस्प्ले UHD+ रेज़ोलुशन और 500 निट्स की ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। डिस्प्ले का कंट्रास्ट रेश्यो 15000:1, व्यू-एंगल 178-डिग्री तथा स्क्रीन-टू-रेश्यो 91.5% मिलता है। XPS 13 में 10th जेन इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमे Intel i3 से लेकर Intel i7 तक अलग-अलग मॉडल मिलते है।

इंटरनल फीचर की बात करे तो इसमें 32GB LPDDR4x रैम और इंटेल Iris Plus ग्राफ़िक्स मिलते है। स्टोरेज यहाँ 2TB SSD तक को सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप के लिए इसमें 52WH की बैटरी दी गयी है जो 45W के एडाप्टर से तेज़ी से चार्ज होने में सक्षम है। सॉफ्टवेयर के लिए यहाँ विंडो 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया ही गया है।

यहाँ फिंगरप्रिंट सेंसर को पॉवर बटन के साथ ही दिया गया है लेकिन डेवलपर एडिशन में यह नहीं मिलता है। Dell XPS 13 Developer Edition में भी यही स्पेसिफिकेशन दिए गये है लेकिन सॉफ्टवेयर के लिए यहाँ Window 10 की जगह Ubnutu 18.04 दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version