Home न्यूज़ BSNL Wings द्वारा कर सकेंगे बिना सिम कार्ड के भी कही भी...

BSNL Wings द्वारा कर सकेंगे बिना सिम कार्ड के भी कही भी कॉल; पायें हर सवाल का जवाब

0

भारत संचार निगम लिमिटेड द्वारा हाल ही में BSNL Wings सेवा पेश की गयी थी जिसकी आज से शुरुआत भी हो गयी है। अभी तक इस सर्विस के लिए 4000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। इस सर्विस के तहत आपको बिना किसी सिम कार्ड के पुरे देश में कॉल करने की सुविधा उपलब्ध मिलेगी। बस आपको Wings एप्लीकेशन को अपनी डिवाइस में इनस्टॉल करना होगा। तो चलिए नज़र डालते है BSNL की इस नयी सेवा के बारे में:

यह भी पढ़िएYouTube विडियो का कैसे करे लॉक-स्क्रीन में भी इस्तेमाल

BSNL Wings सेवा से जुड़े सवाल:

प्रश्न: क्या है BSNL Wings और कैसे करेगा काम?

उत्तर: यह BSNL द्वारा पेश की गयी एक आधुनिक सेवा है जिसमे आप बिना किसी सिम कार्ड के पुरे इंडिया में कही भी कॉल कर सकते है। इसके लिए आपको BSNL द्वारा पेश की गयी मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद आप आसानी से किसी भी पब्लिक वाई-वाई या मोबाइल डाटा का इस्तेमाल करके कॉल कर सकते है। इन्टरनेट कॉल में वौइस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है।

प्रश्न: क्या यह एक फ्री-सर्विस है?

उत्तर: नहीं, इस एप्लीकेशन के इस्तेमाल के लिए आपको 1,099 रुपए का वार्षिक प्लान लेना पड़ेगा।

प्रश्न: क्या सिर्फ BSNL उपभोक्ता कर सकते है इस सर्विस का इस्तेमाल?

उत्तर: नहीं, वार्षिक भुगतान के बाद आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकेंगे जिसके लिए किसी कंपनी के उपभोक्ता होने की जरूरत ही नहीं होगी।

प्रश्न: बिना सिम कैसे होगी कॉल?

उत्तर: यहाँ पर VoIP वौइस ओवर इन्टरनेट प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जायेगा जो आपको बिना सिम के सिर्फ इन्टरनेट के माध्यम से कॉल करने की सुविधा देता है।

प्रश्न: बिना Wi-Fi के भी कर सकेंगे कॉल?

उत्तर: नहीं, आपको इन्टरनेट कनेक्टिविटी अनिवार्य रूप से चाहिए।

प्रश्न: क्या इस से सिर्फ BSNL नंबर पर कॉल कर पाएंगे?

उत्तर: नहीं, इस एप के जरिए बीएसएनएल नंबर के अलावा किसी अन्य नंबर पर भी कॉल कर सकेंगे।

प्रश्न:  क्या आईएसडी कॉलिंग की भी सुविधा मिलेगी?

उत्तर: इस सर्विस के जरिये आप कही भी कॉल कर सकते है लेकिन ISD सुविधा के लिए आपको 2000 रुपए देने पड़ेंगे।

प्रश्न: विंग्स एप के लिए कौन सा प्लान उपलब्ध है?

उत्तर: अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ पर सिर्फ 1,099 रुपए का एक ही प्लान उपलब्ध है।

प्रश्न: यह सर्विस कब से शुरू होगी?

उत्तर: यह सर्विस 1 अगस्त से देशभर में शुरु हो जायगी और इसके लिए कनेक्शन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version