Home Uncategorized सिर्फ कॉलर आईडी बताना ही नहीं, और भी कई फायदे हैं truecaller...

सिर्फ कॉलर आईडी बताना ही नहीं, और भी कई फायदे हैं truecaller के

0

स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले अधिकतर लोग आज Truecaller का इस्तेमाल कर रहे हैं, आने वाली कॉल्स के वास्तविक कॉलर की पहचान करने के साथ साथ यह एप्प किसी नंबर के उपयोगकर्ता की जानकारी पता करने में भी मदद करता है, लेकिन क्या आपने कभी Truecaller के अन्य फीचर्स का उपयोग किया है? शायद नहीं ! Truecaller अब सिर्फ एक कॉलर आईडी ऐप नहीं है, बल्कि इसमें कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं जिनके माध्यम से आप अपनी छोटी-छोटी कई आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं, तो आइये जानते हैं truecaller के छिपे हुए उन ख़ास फीचर्स के बारे में हो आपके लिए बहुत उपयोगी हैं।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Redmi Note 5A हुआ लांच, जानिये इसके मुख्य स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें

Call Blocking

यूं तो कॉल ब्लॉकिंग का फीचर काफी स्मार्टफोन्स में दिया जा रहा है, फिर भी जिन स्मार्टफोन में यह फीचर नहीं है वे truecaller एप्प की मदद से कॉल ब्लॉकिंग का प्रयोग कर सकते हैं, इसके अलावा किसी निश्चित संख्या के साथ शुरू होने वाले कॉल को रोकने के लिए ऐप का उपयोग किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि कोई आपको फोन पर परेशान कर रहा है और संख्या एक निश्चित सेट के साथ शुरू होती है, तो उन अंकों के साथ शुरू होने वाले नंबरों को truecaller द्वारा ब्लॉक कर दीजिये।

Flash Messaging

इस फीचर के द्वारा आप किसी आपात स्थिति में अपने साथी को एक त्वरित मेसेज भेज सकते हैं, इसमें आप पूर्व लिखित टेम्पलेट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसके माध्यम से आप अपनी लोकेशन और इमोजी भी शेयर कर सकते हैं।

Truecaller Pay

truecaller के साथ साझेदारी में आईसीआईसीआई बैंक ने Truecaller Pay की शुरुआत की है। Truecaller Pay देश में लाखों उपयोगकर्ताओं को एक UPI आईडी बनाने की सुविधा देगा, जिससे किसी भी UPI आईडी या भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) एप के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पैसे भेजें जा सकेंगे। यह प्रयोक्ताओं को प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने और Truecaller एप्प से पोस्टपेड मोबाइल बिल का भुगतान भी करने में सक्षम बनाएगा।

Truecaller call me back

इस फीचर के माध्यम से अगर कॉल एक truecaller उपयोगकर्ता को किया जा रहा है जिसका जवाब देने में वह विफल रहता है, तो कॉलर को एक पॉप-अप नोटिफिकेशन मिलता है, जिसमें ”कॉल बैक” और ‘कॉल अगेन’ यदि पहला विकल्प चुना जाता है, तो कॉल दोबारा की जाती है, और यदि दूसरा विकल्प चुना जाता है तो एक नोटिफिकेशन उस रिसीवर को वापस कॉल करने के लिए उन्हें सूचित करने हेतु भेज दी जाती है।

यह भी पढ़ें: Android O के 5 ख़ास फीचर्स जो बनाते हैं इसे Android Nougat से बेहतर

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version