Home न्यू लांच 512GB स्टोरेज और 165Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ...

512GB स्टोरेज और 165Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ ASUS ROG Phone 7

0

Asus ROG Phone 7 आज भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी के इसके साथ ROG Phone 7 Ultimate को भी लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोनों में मात्र स्टोरेज का अंतर ही मुहय है, बाकी स्पेसिफिकेशन आपको समान मिलेंगे। ASUS का ये नया गेमिंग स्मार्टफोन 165Hz डिस्प्ले, 16GB तक की रैम, 512GB स्टोरेज और Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट जैसे फीचरों के साथ बाज़ार में उतारा गया है

ये पढ़ें: ₹40,000 में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन – Best Phones Under ₹40,000

Asus ROG Phone 7 व ROG Phone 7 Ultimate की कीमतें व उपलब्धता

ASUS ROG Phone 7 को आप सफ़ेद (Storm White) और काले (Phantom Black) रंगों में खरीद सकते हैं।

  • ROG Phone 7 में 12GB की रैम और 256GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत 74,999 रूपए है।
  • ROG Phone 7 Ultimate में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज है और आप इसे 99,999 रूपए में खरीद पाएंगे।
  • ये फ़ोन भारत में Asus India e-Store और चुनिंदा ASUS एक्सक्लूसिव और ROG स्टोर व ऑफलाइन Vijay Sales रिटेल स्टोर चेन द्वारा ख़रीदे जा सकेंगे। इनकी सेल भारत में मई 2023 में शुरू होगी।

ये पढ़ें: Realme ने Apple के डायनामिक आइलैंड जैसे फीचर के साथ भारत में लॉन्च किया 11,000 से भी कम का फ़ोन

Asus ROG Phone 7, ROG Phone Ultimate स्पेसिफिकेशन

ROG Phone 7 में GameCool 7 थर्मल सिस्टम है, जो फ़ोन की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाता है। इसमें Boron Nitride (BN) थर्मल कंपाउंड CPU के एक तरफ से थ्रॉटलिंग को कम करता है और दूसरी तरफ बड़ा वेपर चैम्बर और ग्रेफाइट शीट हैं, जो लम्बे गेमिंग सेशन के दौरान तापमान को नियंत्रित रखती हैं। ये थर्मल सिस्टम यहां ROG Phone 7

इसके अलावा ASUS ROG Phone 7 और , ROG Phone 7 Ultimate दोनों 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे और इनमें आपको 165Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 1500 निट्स की ब्राइटनेस मिलेगी। इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस है, तो स्क्रीन की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।

ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करते हैं, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.2 GHz है और साथ में Adreno 740 GPU मौजूद है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, ये Android 13 आधारित ROG UI के साथ आएंगे और साथ ही कंपनी ने इन पर दो सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट का वादा भी किया है।

फोटोग्राफी के लिए यहां, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा SONY IMX766 सेंसर के साथ, सेकेंडरी 13MP अल्ट्रा वाइड लेंस और एक 8MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ़ोन में 32MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर मौजूद है। इसमें गेमिंग के दौरान आपको बैटरी की चिंता ना करनी पड़े, इसके लिए यहां 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। इसे चार्ज करने के लिए फ़ोन के साथ 65W का फ़ास्ट चार्जर आएगा। इसके अलावा फ़ोन को IP54 सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version