Home न्यूज़ Apple iPhone 13 सीरीज़ के लॉन्च की की घोषणा हुई; जानिए इससे...

Apple iPhone 13 सीरीज़ के लॉन्च की की घोषणा हुई; जानिए इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब

0

Apple iPhone 13 की लॉन्च की तारीख़ सामने आ चुकी है। कंपनी इस इवेंट को 14 सितम्बर, 2021 को होस्ट करने वाली है जिसमें Apple iPhone 13 सीरीज़ में चार नए स्मार्टफोन आने के आसार हैं। इसके अलावा और भी काफी कुछ कंपनी की तरफ से नयी घोषणाएं की जा सकती है। इस इवेंट से सम्बंधित कई लीक और अफवाहें पहले से बाज़ार में चर्चा का विषय हैं। वैसे आप इस लेख में इस इवेंट से सम्बंधित सारी मुख्य जानकारी और अपने सभी सवालों के जवाब ढूढ़ पाएंगे।

Apple iPhone 13 के कौन से मॉडल लॉन्च करेगा और ये इवेंट कब शुरू होगा ?

ये California Streaming Apple इवेंट 14 सितम्बर को होने वाला है। इसकी स्ट्रीमिंग 10am PDT (भारतीय समय के अनुसार रात 10.30pm) पर शुरू हो जाएगी। इसे आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख पाएंगे और अन्य कुछ प्लैटफॉर्म पर भी इसकी स्ट्रीमिंग की जायेगी। हालांकि कंपनी ने इसमें लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट की चर्चा या जानकारी नहीं दी है, लेकिन ये तय है कि इस इवेंट में इस साल के नए iPhone 13 मॉडल ही लॉन्च किये जायेंगे। साथ ही नयी और अपडेटेड Apple Watch के आने के आसार भी हैं। इन सभी डिवाइसों में हमें पहले से बेहतर कैमरा सेटअप और नया चिपसेट देखने को मिल सकता है।

इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के नए ऑपरेटिंग सिस्टम  iOS 15, iPadOS 15, macOS 15 और watchOS 8 की घोषणा और वो कब इन डिवाइसों पर उपलब्ध होंगे ये बता सकती है।

ये भी पढ़ें:

भारत में iPhone 13 सीरीज़ कब लॉन्च होगी?

हर साल कंपनी विश्व स्तर पर iPhone मॉडलों को लांच करने के कुछ समय बाद ही भारत में इनकी कीमतों और उपलब्धता की घोषणा कर देती है। इस बार भी कुछ ऐसा होने की ही उम्मीद जताई जा रही है। 14 सितम्बर को ही इसके भारत में उपलब्ध होने की तारीख़ कंपनी बताएगी, जो कि इसी महीने की होगी।

iPhone 13 सीरीज़ की स्पेसिफिकेशन 

इस सीरीज़ में चार स्मार्टफोन आएंगे – iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro और Pro Max, जिनके कुछ स्पेसिफिकेशन पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद हैं। इस नयी सीरीज़ में स्मार्टफोनों का डिज़ाइन लगभग इनके प्रेडेसर जैसा ही होगा। . 

iPhone 13 के वैनिला मॉडल में 6.1 इंच की डिस्प्ले आने के आसार हैं। वहीँ iPhone 13 Pro और Pro Max में 6.1 इंच और 6.7 इंच की डिस्प्ले आ सकती है। जबकि iPhone 13 mini में 5.4 इंच की डिस्प्ले आएगी। इन सभी स्मार्टफोनों में नौच भी मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा होगा और सभी में Face ID सेंसर भी होगा। वहीँ ये सभी स्मार्टफोन A15 Bionic चिपसेट के साथ आने के आसार हैं। Pro मॉडलों में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ हाई-रेज़ॉल्यूशन डिस्प्ले आने की सम्भावना है और चारों स्मार्टफोनों में कंपनी आपको OLED [पैनल दे सकती है।

iPhone 13 और 13 mini में ड्यूल रियर कैमरा हो सकते हैं जबकि दोनों Pro मॉडल में ट्रिपल रियर सेंसर आएंगे। इसके अलावा इनकी बैटरी में भी अंतर देखने को मिल सकता है। सामने आयी लीक के आधार पर iPhone 13 mini में 2406mAh की बैटरी, वैनिला iPhone 13 और 13 Pro में 3095mAh की बैटरी, और iPhone 13 Pro Max में ४३५२महकी बैटरी आएगी। सभी स्मार्टफोनों में आपको 25W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकती है।

Apple iPhone 13 के कैमरा फ़ीचर क्या होंगे ?

iPhone 13 Pro मॉडलों में ट्रिपल रियर कैमरा होंगे, जबकि अन्य दो में ड्यूल रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। कंपनी यहां LiDAR सेंसरों का इस्तेमाल कर सकती है और कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रेडेसर के मुकाबले इस बार नए स्मार्टफोनों में बड़े सेंसर होंगे।

जो अफवाहें मौजूद हैं उनके अनुसार iPhone 13 सीरीज़ के सभी मॉडलों में इस बार कंपनी नए अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइड लेंस (f/1.8) लगा सकती है। इसके अलावा इस बार आपको वीडियो के लिए भी पोर्ट्रेट मोड इनमें मिल सकता है। वहीं दोनों Pro मॉडलों में ProRes वीडियो फॉर्मेट में वीडियो रिकॉर्ड की जा सकेगी और क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी। इस फॉर्मेट को अभी तक फील इंडस्ट्री जैसी जगहों पर प्रोफेशनल ही इस्तेमाल करते आये हैं। अगर ये नए iPhone मॉडलों में आता है, तो ऐसा पहली बार होगा।

iPhone 13 सीरीज़ की कीमतें क्या हो सकती हैं?

हाल ही में TheAppleHub ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन सभी स्मार्टफोनों के पूरे फ़ीचर और साथ में कीमतें भी लीक की हैं। इनके अनुसार iPhone 13 mini की शुरूआती कीमत $699 (लगभग 51,500 रूपए), iPhone 13 की शुरूआती कीमत $799 (लगभग 59,000 रूपए), Pro मॉडल की $999 (लगभग 73,500 रूपए) और 13 Pro Max की $1099 (लगभग 81,000 रूपए) हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें: POCO X3 Pro की बैटरी फ़टने की घटना सामने आयी, कंपनी ने जांच के बाद किया ये खुलासा

क्या इस इवेंट में Apple Watch सीरीज़ 7 भी आ सकती है ?

जैसे कि हम आपको पहले बता चुके हैं कि कंपनी ने लॉन्च होने वाले किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी नहीं दी है। लेकिन अफवाहें है कि iPhone 13 सीरीज़ के साथ कंपनी Apple Watch Series 7 को भी लॉन्च कर सकती है। हाल ही में एक रिपोर्ट भी सामने आयी है कि Apple नयी स्मार्टवॉच सीरीज़ के प्रोडक्शन में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहा है, लेकिन फिर भी इस इवेंट में कंपनी नयी Apple Watch 7 सीरीज़ की घोषणा कर सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version