Home न्यूज़ Apple का नया iPad 9.7-इंच टेबलट हुआ फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध; जाने कीमत

Apple का नया iPad 9.7-इंच टेबलट हुआ फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध; जाने कीमत

0

Apple ने अभी हाल ही में स्टूडेंट्स और टीचर्स को ध्यान में रख कर बनाये गये iPad 9.7-इंच 2018 को लांच किया था। यह टेबलेट आपको एजुकेशन के लिए बनी लगभग 200,000 एप्लीकेशन और Apple Pencil के सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा। इस डिवाइस की कीमत 28,000 रुपए तय की गयी है जो फ्लिप्कार्ट वेबसाइट पर प्री-आर्डर की लिए उपलब्ध है जिसकी डिलीवरी साईट के अनुसार 26 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Apple 9.7-इंच iPad (2018) के स्पेसिफिकेशन

Apple की यह डिवाइस आपको 2 वरिएन्त में प्राप्त होगी जिसमे एक वरिएन्त सिर्फ Wifi सपोर्ट के साथ तथा दूसरा वरिएन्त WiFi + Cellular के सपोर्ट के साथ आती है। सामने की तरफ आपको 9.7-इंच LED backlit डिस्प्ले (2048 x 1536 पिक्सेल) दी गयी है जो IPS टेक्नोलॉजी द्वारा निर्मित है और मल्टी-टच सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी द्वारा कहा गया है की डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट Oleophobic Coating भी दी गयी है।

प्रोसेसर के रूप में आपको Apple की 64-बिट A10 फ्यूज़न चिपसेट दी गयी है जो M10 को-प्रोसेसर के साथ आती है। यहाँ पर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए TouchID सपोर्ट की सुविधा भी दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में पीछे की तरफ f/2.4 अपर्चर लेंस युक्त 8MP-रियर कैमरा दिया गया है जिसमे आपको FullHD विडियो, 120 fps स्लो-मो विडियो, टाइम-लैप्स वीडियोस रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है. इसके आलावा रियर कैमरे में Geotagging, Body और face detection, live photos, panorama, HDR, 3x विडियो ज़ूम आदि की सुविधा भी दी गयी है। सेल्फी के लिए 1.2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा HD विडियो रिकॉर्डिंग, Burst मोड की सुविधा के साथ दिया गया है।

डिवाइस में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लूटूथ 4.2 की सुविधा के साथ-साथ Siri-पर्सनल अस्सिस्टेंट टेक्नोलॉजी भी दी गयी है। iPad में दी गयी 32.4 वाट-ऑवर बैटरी कंपनी के आनुसार 10 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकती है।

Apple 9.7-इंच iPad (2018) की भारत में कीमत और उपलब्धता

9.7-इंच के नए iPad को दो स्टोरेज वेरिएंट और चार मॉडलों में पेश किया जाएगा। केवल Wifi सपोर्टेड 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 28,000 रुपये, जबकि 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 37,500 रुपये है। दूसरी तरफ, Wifi + Cellular वेरिएंट के लिए 32GB स्टोरेज मॉडल के लिए 38,600 रुपए और 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 46,300 रूपए कीमत तय की गयी है।

Xiaomi Mi A2 के स्पेसिफिकेशन हुए ऑनलाइन लीक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version