Home न्यूज़ Apple वर्चुअल इवेंट 2020: इवेंट में लांच हुए Apple Watch Series 6,...

Apple वर्चुअल इवेंट 2020: इवेंट में लांच हुए Apple Watch Series 6, Watch SE, iPad 8 और iPhone Air 4 हुए लांच

0

Apple ने आज अपने Apple Park में आयोजित वर्चुअल इवेंट के जरिये कुछ नए प्रोडक्ट और सर्विसेज को लांच किया है। कंपनी के सीईओ Tim Cook ने ‘Time Files” इवेंट की शुरुआत की और इसके बाद सबसे पहले Apple Watch Series 6 से पर्दा उठाया है। वाच के बाद Watch SE, iPad 8, iPad Air 4 के साथ Apple Fitness, Apple One सर्विसों को भी पेश किया है।

तो चलिए एक नज़र डालते हो पूरे इवेंट पर:

Apple Watch Series 6

  • Apple Watch Series 6 को WatchOS 7 और VO2 मैक्स लेवल ट्रैकिंग के साथ पेश किया गया है।
  • यह वाच ब्लू एलुमिनियम केस, गोल्ड स्टेनलेस स्टील, सिल्वर ग्रेफाइट स्टेनलेस स्टील, और रेड वरिएत्न में आती है।
  • वाच के नीचे की तरफ एक सेंसर दिया गया है जो रेड लाइट देता है। यह सेंसर ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने में सक्षम है। Apple Watch Series 6
  • लगभग 15 सेकंड में ट्रैक कर लेती है जिसको एप्लीकेशन पर सिंक भी किया जा सकता है। कोविड के लिए
  • ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग काफी सहायक हो सकती है।

  • Apple Watch Series 6 में लेटेस्ट 6th जेन S6 का इस्तेमाल किया गया है जो पिछली बार से 20% फास्टर है।
  • वाच का डिस्प्ले पहले की तुलना में 2.5 गुना ज्यादा ब्राइट है और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही इस बात आप बिल्ट इन अल्टीमीटर की मदद से अल्टीट्यूड को भी नाप सकते है।

Apple Watch SE

  • जैसा की पहले से ही अफवाहे सामने आ रही थी इवेंट में आपको किफायती Apple Watch SE भी लांच की गयी है।
  • यह वाच 44mm डिस्प्ले, S5 चिपसेट और फाल-डिटेक्शन के साथ मिलती है।
  • यह वाच LTE और GPS दोनों मॉडल में पेश की गयी है। इसके अलावा सेलुलर एडिशन में आपको Family Setup फंक्शन भी दिया है।

Apple iPad 8

  • कंपनी का लेटेस्ट iPad 8 आपको A12 बायोनिक चिपसेट के साथ मिलता है। एप्पल के दावे के अनुसार यह चिपसेट आपको 40% फास्टर CPU और 2-गुना बेतार ग्राफ़िक्स प्रदान करती है।
  • यह iPad न्यूरल इंजन, मल्टी-कीबोर्ड सपोर्ट, एप्पल पेंसिल, iPad OS 14 के साथ पेश किया गया है।

Apple One

एप्पल ने इस बार अपनी सभी सर्विसों को एक ही जगह पर एक ही सब्सक्रिप्शन के तहत पेश किया है। इसमें आपको iCloud, Apple Music, Apple TV+, Apple News+, Apple Arcade, Apple Fitness+ सभी सर्विस दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version