Home अफवाहे/लीक्स Vivo S1 Pro जल्द हो सकता है 48MP क्वैड कैमरा के साथ...

Vivo S1 Pro जल्द हो सकता है 48MP क्वैड कैमरा के साथ इंडिया में लांच: Amazon India पर टीज़र पेज हुए लाइव

0

Vivo के एक नए स्मार्टफोन का टीज़र पेज Amazon India पर लाइव कर दिया गया है। Vivo S1 Pro क्वैड कैमरा सेटअप के साथ जल्द ही इंडियन मार्किट में पेश किया जायेगा। यह फोन पहले ही चीन में लांच की जा चुकी है तो फीचर काफी हद तक सामने पहले ही आ चुकी है तो चलिए फिर भी एक बार नज़र डालते है फोन में मिलने वाले क्वैड कैमरा सेटअप और चिपसेट स्पेसिफिकेशन पर:

यह भी पढ़िए: 20,000 रुपए से कम कीमत में 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

Vivo S1 Pro के फीचर

Vivo S1 Pro में आपको सामने की तरफ 6.38-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट 6GB/8GB रैम और 128GB स्टोरेज के अलग-अलग वरिएन्त में पेश किया जा सकता है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की सहायता दे 256GB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP का मार्को लेंस कॉम्बिनेशन वाला क्वैड रियर कैमरा ग्रेडिएंट बैक पैनल के साथ देखने को मिलता है। सामने की तरफ आपको 32MP का सेल्फी कैमरा AR स्टीकर, बोकेह मोड जैसे फीचर के साथ दिया गया है।

अन्य फीचर में आपको माइक्रोUSB पोर्ट, रिवर्स चार्जिंग वाया OTG, 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0 और ड्यूल-बैंड Wi-FI जैसे फीचर भी दिए है।

Vivo S1 vs Vivo S1 Pro की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo S1 Vivo S1 Pro*
डिस्प्ले 6.38-इंच, Full HD+, Super AMOLED 6.39-इंच, Full HD+, Super AMOLED
प्रोसेसर 2.0GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P65 1.7GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665
स्टोरेज 64GB/128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है 128GB/256GB
रैम 4GB/6GB 6GB/8GB
रियर कैमरा 16MP (f/1.7) +  8MP वाइड-एंगल  (f/2.2) + 2MP डेप्थ (f/2.4) 48MP + 8MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 32MP, f/2.0 अपर्चर 32MP, f/2.0 अपर्चर
बैटरी 4500mAh, 18W फ़ास्ट चार्जर 4500mAh, 18W फ़ास्ट चार्जर
माप और वजन 159.53 × 75.23 × 8.13mm; 179 ग्राम 157.3 x 74.7 x 8.2 mm; 185 ग्राम
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रो-USB, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड Wi-Fi इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप C, ड्यूल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल बैंड Wi-Fi

Share this:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version