Home न्यूज़ Amazfit T-Rex Pro स्मार्टफोन होगी इंडिया में जल्द लांच

Amazfit T-Rex Pro स्मार्टफोन होगी इंडिया में जल्द लांच

0

Huami ने अपनी मजबूत और आउटडोर स्मार्टफोन Amazfit T-Rex Pro को इंडिया में लांच करने की तैयारी में है। स्मार्टवाच आप आधिकारिक वेबसाइट से और Amazon India से जल्द ही खरीद सकते है। 24 मार्च से डिवाइस का प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो जाएगा। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Amazfit T-Rex Pro के फीचर

स्मार्टवाच की मजबूती दिखने के लिए T-Rex Pro को 15 मिलिट्री टेस्ट परफॉर्म किये गये है जिनको वाच आसानी से पास करती है। आउटडोर इस्तेमाल के लिए वाच में आपको 100 से भी ज्यादा सपोर्ट मोड दिए गये है। Amazfit में Firstbeat जैसे अल्गोरिथ्म्स का इस्तेमाल किया है जो आपकी बॉडी में ऑक्सीजन इन्टेक और ट्रेनिंग स्टैट्स के अलावा आपकी प्रोग्रस पर भी नज़र रखते है। लोकेशन के लिए वाच में 4 ग्लोबल नेविगेशन सॅटॅलाइट सिस्टम का सपोर्ट भी दिया गया है।

वाच में स्लीप ट्रैकिंग के लिए SomnunCare, हार्ट रेट मोनिटर के लिए BioTracker 2 PPG और OxygenBeats जैसे ट्रैकर दिए गये है। इनके अलावा यहाँ पर PAI हेल्थ असेसमेंट सिस्टम भी दिया गया है जो आपकी हेल्थ डाटा पर नजर रखता है।

Amazfit T Rex Pro की स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन  1.3″ Color AMOLED, Resolution 360×360
डायल साइज़ 47.7 x 47.7 x 13.5mm
वजन 59.4g (with strap)
ऑलवेज ऑन डिस्प्ले  हाँ
कलर Meteorite Black, Desert Grey, Steel Blue
पोजिशनिंग सिस्टम GPS+GLONASS/ GPS+BeiDou/ GPS+Galileo,
ब्लूटूथ ब्लूटूथ 5.0 BLE
सेंसर BioTracker 2 PPG बायो-ट्रैकिंग ऑप्टिकल सेंसर, 3-एक्सिस सेंसर, 3-एक्सिस ज्ञरोस्कोप सेंसर, जिओमैग्नेटिक सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर
टचस्क्रीन टेम्पर्ड ग्लास + एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग
बॉडी मटेरियल पॉलीकार्बोनेट
स्ट्राप Silicone rubber
चोड़ाई 22mm
वाटर रेजिस्टेंस 10 ATM
बैटरी लाइफ 390 mAh बैटरी
बैटरी बैकअप नार्मल: 18 days / हैवी यूज़: 9 days
चार्जिंग टाइम 1.5 घंटे
स्पोर्ट्स मोड 100+ स्पोर्ट्स मोड
ऑपरेटिंग सिस्टम RTOS
डिवाइस सपोर्टेड एंड्राइड 5.0 / iOS 10.0
एक्सेसरीज मैग्नेटिक चार्जिंग बेस
एप्लीकेशन Zepp App

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version