Home न्यूज़ Amazfit GTR Glitter और Titanium Edition हुई इंडिया में लांच: कीमत 12,999...

Amazfit GTR Glitter और Titanium Edition हुई इंडिया में लांच: कीमत 12,999 रुपए से शुरू

0

Amazfit ने इंडियन मार्किट में सितम्बर महीने में AMOLED डिस्प्ले के साथ GTR को लांच किया था जबकि इसके कुछ ही दिन बाद 12 दिन की बैटरी बैकअप वाली GTR 42mm को भी पेश किया था। स्मार्टवाच सेगमेंट में मुकाबले को और बेहतर बनाने के लिए आज कंपनी ने GTR के Glitter और Titanium एडिशन को भी लांच कर दिया है। तो चलिए डालते है इसके फीचर पर एक नज़र:

AMAZFIT GTR की कीमत

आज लांच की गयी Amazfit GTR 47.2mm टाइटेनियम और 42.6mm Glitter एडिशन को कंपनी ने क्रमशः 14,999 रुपए और 12,999 रुपए की कीमत में बाज़ार में उतारा है। बिक्री के लिए यह आज से ही फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है।

AMAZFIT GTR टाइटेनियम और ग्लिटर एडिशन के फीचर

GTR 47 टाइटेनियम वरिएन्त को काफी लाइट लेकिन स्ट्रोंग डिजाईन के साथ पेश किया है। इसके साथ यहाँ रबर स्ट्राप भी दी गयी है। कंपनी ने अनुसार यह हाई-एंड मैकेनिकल वाच और स्पोर्ट्स वाच के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। दूसरी तरह GTR Glitter एडिशन में आपको 60 चमकदार जिरकॉन के साथ वाइट कलर की लेदर स्ट्राप दी गयी है जो काफी ज्यादा आकर्षक नज़र आती है।

बैटरी बैकअप जो इस स्मार्टवाच की खासियत है, की बात करे तो यहाँ 42mm मॉडल बेसिक वाच मोड पर 34 दिन का बैकअप देती है जबकि नार्मल इस्तेमाल पर 12 दिन का। वही पर 47mm मॉडल बेसिक वाच मोड पर 74-दिन का तथा नार्मल यूज़ पर 24-दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

ये स्मार्टवाच एंड्राइड 5.0 ऑर iOS 10  से ज्यादा के प्लेटफार्म पर आसानी से काम करती है। GTR में आपको 50 मीटर तक वाटरप्रूफ की सुविधा भी मिलती है यानी की आप इसका इस्तेमाल स्विमिंग में भी कर सकते है। ये स्मार्टवाच 12 स्पोर्ट्समोड के साथ आती है जिसमे ट्रैकिंग से लेकर स्कीइंग करना तक शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version