Home न्यू लांच Acer Swift 3 लैपटॉप इंडिया में हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Acer Swift 3 लैपटॉप इंडिया में हुआ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Acer ने आज इंडिया में Intel के Project Athena के तहत लैपटॉप लांच किया है। इस इंटेल प्रोग्राम का उद्देश्य लैपटॉप को काफी अच्छी टेस्टिंग के साथ पेश करना है ताकि यूजर को एक लम्बे समय तक अच्छा एक्सपीरियंस मिल सके। Acer Swift 3 में आपको SSD स्टोरेज और QHD IPS डिस्प्ले मिलती है तो चलिए नज़र डालते है लैपटॉप के फीचरों पर:

Acer Swift 3 के फीचर

Swift 3 को काफी स्लिम डिजाईन के साथ पेश किया है जिसका वजन सिर्फ 1.19 किलोग्राम है। लैपटॉप का डिस्प्ले का साइज़ 13.5 इंच है जो 2256×1504 रेज़ोलुशन के साथ QHD IPS स्क्रीन पैनल के साथ आता है। डिस्प्ले पैनल 400 निट्स तक की ब्राइटनेस देने में सक्षम है।

टॉप बेज़ेल में आपको 720p विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला वेबकाम भी दिया गया है। Swift 3 में आपको 10th जेन इंटेल कोर i5-10354 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। इसके Intel Iris Plus ग्राफ़िक्स कार्ड भी मिलता है।

Acer Swift 3 में 56Wh बैटरी दी गयी है जो कंपनी के दावे के अनुसार 16 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। फिर भी बैटरी बैकअप काफी हद्द तक इस्तेमाल पर निर्भर करता है। कंपनी लैपटॉप को 30 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे का बैकअप देने में भी शाम बता रही है।

कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB टाइप C, USB 3.1 जेन, एक USB 2.0 और एक HDMI पोर्ट भी दिया है। वायरलेस कनेक्शन के लिए यह Wifi 6 और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आता है। Acer Swift 3 में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर का भी विकल्प दिया गया है।

Acer Swift 3 की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इंडियन मार्किट में लैपटॉप को 64,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। यह लैपटॉप अभी सिर्फ सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Acer Swift 3 को आप ऑफिसियल वेबसाइट, Acer ऑफलाइन स्टोर और रिटेल पार्टनर से खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version