Home न्यू लांच 2022 Maruti Suzuki Brezza CNG वैरिएंट भी होगी लॉन्च; गाड़ी की पहली...

2022 Maruti Suzuki Brezza CNG वैरिएंट भी होगी लॉन्च; गाड़ी की पहली झलक के साथ ही बुकिंग हुईं शुरू

0

भारत में इस समय सबसे अधिक सड़क पर कॉम्पैक्ट SUV ही नज़र आ रही हैं। ख़ासतौर ये वो SUV हैं, जो मध्यम वर्ग के बजट में आती हैं और मारुति की गाड़ियाँ इस मध्यम वर्ग की पहली पसंद बन रही हैं। कॉम्पैक्ट SUV के बाज़ार में मारुति सुज़ुकी ने अपनी पकड़ काफी अच्छी बना ली है और कंपनी अब मारुति सुज़ुकी ब्रीज़ा (Maruti Suzuki Brezza) का नया मॉडल लॉन्च करने वाली है। आज कंपनी ने 2022 Maruti Suzuki Brezza का टीज़र पेश किया है और इसकी बुकिंग भी आज से शुरू हैं। साथ ही अच्छी खबर ये भी है कि पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों को देखते हुए, कंपनी इस आने वाली नयी गाड़ी का CNG वैरिएंट भी लॉन्च करेगी। नयी 2022 Maruti Suzuki Brezza 30 जून से Arena शोरूमों पर नज़र आएगी। 

इतना ही नहीं, 2022 मारुति सुज़ुकी ब्रीज़ा के टीज़र में नए हेडलाइट डिज़ाइन की एक झलक भी मिलती है। साथ ही इस नयी गाड़ी की एक तस्वीर भी लीक हुई है, जिसमें एक टॉगल बटन दिख रहा है, जिससे आप CNG और पेट्रोल के बीच चयन कर सकते हैं। यहीं से सामने आया है कि ये नयी ब्रीज़ा इस बार CNG मॉडल में भी आएगी। 

कैसे करें 2022 Maruti Suzuki Brezza की बुकिंग 

मारुति ने इससे पहले वितारा ब्रीज़ा 2016 में लॉन्च की थी, जिससे भारत में काफी लोगों ने पसंद किया और ये नयी 2022 मारुति सुज़ुकी ब्रीज़ा इसी वितारा ब्रीज़ा की जगह लेगी। आप इस नयी गाड़ी को अभी से मात्र 11,000 रूपए की कीमत के साथ बुक कर सकते हैं। इसके लिए या तो आप नज़दीकी मारुति शोरूम जा सकते हैं, या फिर कंपनी की वेबसाइट से ही घर बैठे बुक कर सकते हैं। 

2022 Maruti Suzuki Brezza के फ़ीचर 

ज़ाहिर है कि नई ब्रीज़ा का डिज़ाइन सामने और पिछली तरफ से पुरानी ब्रीज़ा से काफी अलग होगा। हालांकि कुछ-कुछ समानताएं नज़र आएँगी, लेकिन जो भी बदलाव किये जायेंगे, उनसे आपको एक नयापन देखने को ज़रूर मिलेगा। इसके फीचरों में नया DLO और अलॉय वील का नया डिज़ाइन मिलेगा। इसके अलावा इस बार सनरूफ, नया स्टीरिंग व्हील, बड़ी 7 इंच की डिस्प्ले और HUD जैसे फ़ीचर भी इसका हिस्सा हो सकते हैं। इस बार 2022  Maruti Suzuki Brezza नयी 1.5L पेट्रोल मोटर, 5-स्पीड मैनुअल (MT) और 6-स्पीड ऑटोमैटिक (AT) के दो ट्रांसमिशन के विकल्प मिलेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version