Home न्यू लांच Xiaomi का अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ पहला फ़ोन Mi MIX 4;...

Xiaomi का अंडर डिस्प्ले कैमरा के साथ पहला फ़ोन Mi MIX 4; अनोखे फ़ीचर और कीमतें यहां जानें

0

Xiaomi ने इस साल के शुरुआत में Mi MIX सीरीज़ में बहुत महत्वपूर्ण स्मार्टफोन Mi MIX Fold को लॉन्च किया था। आज कंपनी ने इस सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन Mi MIX 4 लॉन्च किया है। ये एक प्रीमियम स्मार्टफोन होने के साथ कंपनी का पहला under display camera टेक्नोलॉजी वाला फ़ोन भी है।

आप सही पढ़ रहे हैं ! Mi MIX 4 के दो मुख्य और नवीनतम फ़ीचर हैं – उसमें मौजूद 20 MP का अंडर डिस्प्ले आने वाले सेल्फी कैमरा और UWB (Ultra Wide Band) सपोर्ट। इसे आज चीन में नयी और हल्की सिरेमिक बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है और कंपनी ने डिस्प्ले ने नीचे दिए कैमरा को Xiaomi की Camera Under Panel (CUP) तकनीक कहकर प्रस्तुत किया है।

ये भी पढ़ें: Samsung को पछाड़कर Xiaomi बना दुनिया का टॉप स्मार्टफोन ब्रांड

कीमतें और उपलब्धता

अब ज़ाहिर है कि फ़ोन के फ़ीचर प्रीमियम हैं तो कीमतें भी प्रीमियम ही होंगी। Mi MIX 4 को चार स्टोरेज विकल्पों के साथ रिलीज़ किया गया है, जिनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

  • 8GB LPDDR5 रैम + 128GB UFS 3.1 स्टोरेज – 4,999 युआन (लगभग 57,000 रूपए)
  • 8GB LPDDR5 रैम + 256GB UFS 3.1 स्टोरेज – 5,299 युआन (लगभग 60,800 रूपए)
  • 12GB LPDDR5 रैम + 256GB UFS 3.1 स्टोरेज – 5,799 युआन (लगभग 66,500 रूपए)
  • 12GB LPDDR5 रैम + 512GB UFS 3.1 स्टोरेज – 6,299 युआन (लगभग 72,000 रूपए)

इस स्मार्टफोन में Ceramic Black (काला), Ceramic White (सफ़ेद) और Ceramic Gray (ग्रे) रंग आये हैं। हालांकि ये चीन के बाहर कब उपलब्ध होंगे, इसको लेकर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi जल्दी ही भारतीय बाज़ार में पेश कर सकता है Mi 11 Lite NE

Mi MIX 4 स्पेसिफिकेशन

Xiaomi ने इस स्मार्टफोन के डिज़ाइन पर भी काफी ध्यान दिया है और इसे अनोखे डिज़ाइन और बेहतरीन फीचरों के साथ पेश किया है। Mi Mix 4 में सिरेमिक बॉडी है। फ़ोन को पावर देने के लिए Qualcomm का फ़्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 Plus यहां है। और साथ में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 512GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज, फ़ोन की परफॉरमेंस को और बेहतर बनाएगी।

इसमें 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आएगी। साथ ही डिस्प्ले पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा भी दी गयी है। डिस्प्ले के नीचे 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (under display camera) छुपा हुआ है, जो कि इस स्मार्टफोन की हाईलाइट भी है और मुख्य सेलिंग पॉइंट भी।

रियर कैमरा की बात करें तो, Mi MIX 4 में ट्रिपल रियर मौजूद हैं। इनमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप ज़ूम लेंस मौजूद हैं। अन्य फ़ीचरों में 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 50x डिजिटल ज़ूम, OIS इत्यादि भी शामिल हैं।

इस हाई-एंड स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी है, लेकिन ये फ़ोन 120W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो आपके फ़ोन को शून्य से 100 प्रतिशत तक मात्र 21 मिनटों में चार्ज करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इसमें Boost Mode भी है, जिसके साथ फ़ोन को 100% तक मात्र 15 मिनटों में चार्ज किया जा सकता है। 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी यहां आपको मिलने वाला है, जिसके साथ इस फ़ोन की 4500mAh की बैटरी को मात्र 45 मिनटों में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। वहीँ Boost Mode को ऑन करके वायरलेस चार्जिंग से फ़ोन 0 से 100% तक 28 मिनटों में पहुँच जाता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version