Home न्यू लांच Xiaomi Watch Color 2 117 स्पोर्ट्स मोड, AMOLED डिस्प्ले और थर्ड पार्टी...

Xiaomi Watch Color 2 117 स्पोर्ट्स मोड, AMOLED डिस्प्ले और थर्ड पार्टी ऐप सपोर्ट के साथ लॉन्च हुई

0

Xiaomi ने चीन में अपनी नयी स्मार्टवॉच Xiaomi Watch Color 2 लॉन्च की है। ये Mi Watch की सक्सेसर है, और इसमें आपको काफी बेहतरीन फ़ीचर जैसे कि 1.43-इंच की अमोलेड डिस्प्ले, 117 स्पोर्ट्स मोड, लम्बी बैटरी लाइफ, इत्यादि मिलने वाले हैं। इसकी कीमत भी भारत में पहले लॉन्च हुई Mi Watch Revolve के आस-पास ही है। हालांकि भारत में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी का कुछ भी कहना अभी बाकी है।

ये पढ़ें: iQOO Z5 5G भारत में 120Hz रिफ्रेश रेट, 44W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ, लेकिन ये है एक बड़ी कमी

कीमतें और उपलब्धता

Xiaomi Watch Color 2 चीन में अर्ली बर्ड डील के दौरान CNY 900 (लगभग 10,320 रूपए) की कीमत पर उपलब्ध होगी और 30 सितम्बर से इसकी कीमत चीन में CNY 1,000 (लगभग 11,500 रूपए) होगी। हालांकि भारत में ये आएगी या नहीं, या आएगी तो किस कीमत पर उपलब्ध होगी, ये तय होना अभी बाकी है।

Xiaomi Watch Color 2 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टवॉच में नयी और बड़ी 1.43-इंच की अमोलेड डिस्प्ले, 326 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ दी गयी है। ये स्क्रीन इसके प्रेडेसर के मुकाबले बड़ी है। डायल के चारों तरफ जो बेज़ेल हैं, वो तीन रंगों में उपलब्ध हैं और इसमें आपको 6 रंगों के स्ट्रैप भी मिलते हैं जिनमें काला, नीला, सफ़ेद, हरा, पीला और नारंगी रंग शामिल हैं। तो यहां आप अपनी इच्छानुसार बेज़ेल और स्ट्रैप के रंगों वाला कोई भी वैरिएंट चुन सकते हैं। साथ ही इसमें 200 से ज्यादा वाच फेस मौजूद हैं, तो जैसे पसंद हो, वैसे चुनें।

ये पढ़ें: Xiaomi के इस फ़ोन पर कथित तौर पर लग रहा है चीन-विरोधी कंटेंट को सेंसर करने का आरोप

इसमें आपको कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है, लेकिन चीन में इस घड़ी में थर्ड पार्टी एप्लीकेशनों का सपोर्ट भी दिया गया है। वैसे इस स्मार्टवॉच में सभी फ़ीचर हैं, जो किसी भी अन्य वॉच में मिलते हैं जैसे कि नोटिफिकेशन दिखाना, मैसेज दिखाना, ब्लूटूथ के साथ कॉल लेना , 5 ATM सर्टिफिकेशन, इत्यादि। इसके साथ आप 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड-ऑक्सीजन (SpO2) मॉनिटर करना जैसे काम भी कर सकेंगे। अन्य फीचरों में स्लीप ट्रैकिंग, औरतों के स्वास्थ्य से सम्बंधित फ़ीचरों की ट्रैकिंग (women health features) जैसी सुविधाएं भी हैं।

Watch Color 2 में 117 स्पोर्ट्स मोड हैं, जिनमें से 19 में “प्रोफेशनल” लेबल लगा है। इसमें आपको प्रेडेसर की 420mAh की बैटरी के मुकाबले 470mAh की बैटरी मिलती है, जो कंपनी के अनुसार सामान्य इस्तेमाल के साथ 12 दिनों तक आराम से चल सकती है। साथ ही ड्यूल बैंड GPS सपोर्ट भी यहां पर है और इसके लिए भी ये बैटरी सिंगल चार्ज के बाद 30 घंटे तक जीपीएस ट्रैकिंग कर सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version