Home Uncategorized Xiaomi Redmi Note 5 भारत में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा

Xiaomi Redmi Note 5 भारत में सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा

0

शाओमी का आगामी रेडमी फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होगा। कंपनी ने भारतीय ई-कॉमर्स साइट पर फोन को हैशटैग ‘GiveMe5’ के साथ दिखाया है। टीज़र में फिर से फोन के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन जैसा कि हमारे द्वारा पहले बताया गया है, यह फ़ोन रेडमी नोट 5 ही होगा।(Read in English)

यह भी पढ़े: WhatsApp UPI Payment सर्विस बीटा उपयोगकर्ता के लिए उपलब्ध

Xiaomi Redmi Note 5 की विशेषताएँ

स्पेसिफिकेशन के लिए, रेडमी नोट 5 से उम्मीद है कि वह 18:9 रेश्यो की 5.7-इंच फुल-व्यू डिस्प्ले के साथ आएगा। यह स्नैपड्रैगन 625/630 ओक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा जिसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी होगा।

फोटोग्राफी के लिए, हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 12MP का रियर कैमरा होगा और 5MP वाला सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। रेडमी नोट 5 एंड्रॉइड ओरेओ-आधारित MIUI 9 पर रन करेगा और एक बड़ी 4000mAh बैटरी से युक्त होगा।

यह भी पढ़े: Panasonic P100 5-इंच एचडी डिस्प्ले के साथ हुआ लांच:जाने मूल्य और विशेषताएं

अन्य सुविधाओं में रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4000mAh की बड़ी बैटरी, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n (2.4GHz+5GHz), ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS और हाइब्रिड ड्यूल-सिम स्लॉट शामिल है।

Xiaomi Redmi Note 5 की कीमत और उपलब्धता

शाओमी अपने किफायती रेडमी नोट 5 फोन को इस वैलेंटाइन 14 फरवरी पर भारत में लांच करेगा है। फोन की शुरूआती कीमत 11,999 रुपये होने की उम्मीद है और यह केवल फ्लिपकार्ट, एमआई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा।

Xiaomi Note 5 की स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

मॉडल Xiaomi Redmi 5 Plus
डिस्प्ले 5.7- इंच (18:9), FullHD+ (1080×2160)
प्रोसेसर 2.0GHz स्नैपड्रगन 625 प्रोसेसर
रैम 3GB/4GB
आंतरिक स्टोरेज 32GB/64GB(समर्पित मेमोरी कार्ड स्लॉट )
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट based MIUI 9
प्राथमिक कैमरा 12MP एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 5MP का सेल्फी कैमरा
बैटरी 4,000mAh
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, Fingerprint Sensor, IR blaste, GPS
कीमत अभी घोषित नहीं

 

Infinix हॉट S3 रिव्यु: भरोसेमंद और गुड लुकिंग

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version