Home न्यूज़ Redmi के 64MP कैमरा सैंपल आये सामने: जल्द हो सकता है लांच

Redmi के 64MP कैमरा सैंपल आये सामने: जल्द हो सकता है लांच

0
Redmi 64MP camera phone
Mi Mix 4 concept render

Redmi ने जैसा की लांच के समय ही कहा था की जल्द ही आपको नयो डिवाइसों से जुडी अपडेट सामने आएँगी। और उसी वादे को पूरा करते हुए कंपनी ने अपने आगामी 64MP स्मार्टफोन के कैमरा सैंपल को टीज़ किया है जो इसके जल्द लांच की तरफ संकेत देता है।

अगर कुछ दिन पहले की न्यूज़ देखें तो Samsung और Realme अपने 64MP कैमरा फ़ोनों पर काम करने को लेकर चर्चा में आये थे। शाओमी के कैमरा सैंपल Weibo सोशल साईट पर पोस्ट किये गये है। जिसमे लिखा गया है ये 64 मिलियन पिक्सेल के एरा में हमारी आधिकारिक एंट्री है।

जैसा की आप इमेज में देख सकते है यहाँ पर 64MP के साथ एक बिल्ली को इमेज दिखाई गयी है जिसके साइड में उसकी आँख को ज़ूम करके दिखाया गया है जो बेहतर डिटेल्स के साथ मिलती है। यह इमेज Redmi के स्मार्टफोन से ली गयी है लेकिन इसके अलावा कंपनी ने और कोई जानकरी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़िए: BlackShark 2 Pro होगा 30 जुलाई को लांच: स्नैपड्रैगन 855+ होगा इसका खास आकर्षण

Redmi Note 7 Pro ने जहाँ पर Mi फैन को काफी खुश कर दिया वही Redmi K20 Pro ने फ्लैगशिप ग्रेड के साथ रियल फ्लैगशिप किलर का टैग प्राप्त कर लिया है। दोनों में आपको 48MP कैमरा दिया गया है तो उम्मीद है की 64MP के साथ कंपनी आगामी Redmi Note 8 Pro, Mi Mix 4 या किसी नयी सीरीज को लांच कर सकती है।

64MP सेंसर के फीचर

जहाँ तक टेक्नोलॉजी की बात करे तो यह Samsung ISOCELL Bright GW1 sensor ही 64MP सपोर्ट के साथ आता है। यह सेंसर 16MP की इमेज पिक्सेल-बिन्निंग टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के साथ प्रदान करती है साथ ही अच्छी रौशनी में 64MP की सुपर इमेज भी देने में सक्षम है। इसमें आपको बेहतर नॉइज़ रिडक्शन, कलर एक्यूरेसी और फेज-डिटेक्शन ऑटो-फोकस का सपोर्ट मिलता है।

स्मार्टफोन का कैमरा हाल ही में DSLR परफॉरमेंस के काफी करीब आया है। कुछ दिनों ही में 48MP रियर कैमरा तथा 32MP फ्रंट कैमरा मार्किट में लेटेस्ट ट्रेंड के तौर पर अब काफी देखने को मिलते है। काफी स्मार्टफोन इस ट्रेंड की और जाते हुए दिखाई देते है लेकिन कुछ ब्रांड अब मेगा-पिक्सेल के नंबर को बढ़ाते हुए खुद को सबसे आगे दिखाई की कोशिश कर रहे है। तो देखते है अब Redmi, Realme या Samsung तीनो में से कौंच सबसे पहले 64MP वाले डिवाइस को लांच करता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version