Home न्यू लांच Redmi 10 के साथ लॉन्च होगा एक और स्मार्टफोन; सामने आयी नयी...

Redmi 10 के साथ लॉन्च होगा एक और स्मार्टफोन; सामने आयी नयी लीक

0

Xiaomi की सब-ब्रांड Redmi अपने बजट स्मार्टफोनों के लिए जानी जाती है। अब कंपनी पिछले साल लॉन्च हुई Redmi 9 सीरीज़ के सक्सेसर की तैयारी कर रही है। कंपनी ने खुद Redmi 10 स्मार्टफोन के लॉन्च का टीज़र दिया है और इसमें ये भी बताया है कि ये फ़ोन क्वाड रियर कैमरा, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आएगा। इसमें 90Hz फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले भी आएगी। लेकिन आज एक और ख़बर लीक हुई है और वो ये है कि इसके साथ कंपनी Redmi 10 Prime को भी लॉन्च कर सकती है। दरअसल, इस स्मार्टफोन को CEIR IMEI डेटाबेस लिस्टिंग में स्पॉट किया गया और आसार हैं कि ये दोनों स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक या सितम्बर के शुरूआती हफ़्तों में बाज़ार में आएंगे।

Redmi 10 Prime को CEIR IMEI डेटाबेस लिस्टिंग के दौरान 21061119BI मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। ये Redmi 10 Prime का भारतीय वैरिएंट होगा। आइये आपको Redmi 10 सीरीज़ के स्मार्टफोनों के बारे में बाकी जानकारी देते हैं।

ये भी पढ़ें: RedmiBook लैपटॉप हुआ इंडिया में लांच, जाने कीमत और फीचर

ये नयी लीक प्रचलित लीकर मुकुल शर्मा (@stufflistings) द्वारा उनके ट्विटर अकाउंट पर शेयर की गयी है। इस लिस्टिंग में Redmi 10 के साथ Prime वैरिएंट को भी देखा जा सकता है। इसके मॉडल नंबर में जो आखिर में “I” है, वो India के लिए है।

Redmi 10 Prime से सम्बंधित ये पहला लीक सामने आया है, लेकिन इससे सम्बंधित और कोई जानकारी फिलहाल नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि लॉन्च से पहले आने वाले दिनों में इसके और भी फ़ीचर लीक हो सकते हैं। हालांकि इस सीरीज़ के दूसरे स्मार्टफोन यानि कि Redmi 10 को कंपनी ने टीज़ भी किया है और इसके काफी स्पेसिफिकेशन भी लीक हो चुके हैं।

Redmi 10 में क्वाड रियर कैमरा की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा फ़ोन में 6.5-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है और पावर देने के लिए इसमें MediaTek Helio G88 चिप का आना संभव है।

इसके अलावा रिपोर्ट कहती हैं कि इसमें 6GB की रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज आएगी। फ़ोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी 18W चार्जिंग के साथ आ सकती है। इसके अलावा सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा आने के कयास लगाए जा रहे हैं। जबकि पिछली तरफ 50 MP का मुख्य कैमरा, 8 MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP के मैक्रो लेंस और 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: Redmi Buds 3 Pro हुए ब्लूटूथ 5.2 और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन के साथ लॉन्च

इसमें भी आपको बाकी के Xiaomi फोनों की तरह Android 11 के साथ MIUI 12.5 स्किन मिल सकती है और बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इसमें आएगा।

अब देखना ये है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोनों को कब लॉन्च करती है और किस कीमत पर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version