Home न्यूज़ Xiaomi Mi TV Q1 75-इंच 4K डिस्प्ले और 30W स्टीरियो स्पीकर के...

Xiaomi Mi TV Q1 75-इंच 4K डिस्प्ले और 30W स्टीरियो स्पीकर के साथ हुआ लांच

0

Xiaomi ने 8 फरवरी को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 के साथ Mi TV Q1 75-इंच को भी लॉन्च किया है। ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर चलने वाले शाओमी के इस नए टीवी में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी के इस टीवी की कीमत 1,299 यूरो (करीब 1,14,300 रुपये) है। टीवी की खासियत है कि यह 7 लाख मूवी व टीवी शो के साथ आता है। इसके साथ ही यूजर इस टीवी में गूगल प्ले स्टोर के जरिए 5000 से ज्यादा ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं।

Mi TV Q1 75-इंच के फीचर

शाओमी के इस टीवी में 3840×2160 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 75 इंच का QLED 4K UHD डिस्प्ले दिया गया है। टीवी खास क्वॉन्टम डॉट टेक्नॉलजी के साथ आती है। शानदार पिक्चर क्वॉलिटी के लिए इसमें 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ बेहद पतले बेजल, 1.07 बिलियन कलर वेरिएशन के साथ 100 प्रतिशत NTSC रेंज, 1,024 अलग-अलग कलर शेड और 10000:1 का कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। टीवी के डिस्प्ले का व्यूइंग ऐंगल 178 डिग्री है।

दमदार साउंड के लिए इस टीवी में 6 स्पीकर के साथ 30 वॉट का स्टीरियो स्पीकर सिस्टम दिया गया है, जिसमें दो ट्वीटर और चार वूफर शामिल है। इसके साथ ही आपके मूवी देखने के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाने के लिए टीवी में कंपनी ने डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस एचडी सपॉर्ट भी दिया है।

2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस टीवी में मीडियाटेक MT9611 प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए टीवी में एक HDMI 2.1 पोर्ट, दो HDMI 2.0 पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm जैक के अलावा भी कई ऑप्शन दिए गए हैं। गेमिंग और विडियो स्ट्रीमिंग के लिए इस टीवी में खास लो लेटेंसी मोड भी मिलता है। शाओमी का यह प्रीमियम टीवी बिल्ट-इन माइक्रोफोन और क्रोमकास्ट के साथ आता है। इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट और ऐमजॉन एलेक्सा का भी सपॉर्ट मिलता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version