Home न्यू लांच Mi Note 10 हुआ स्नैपड्रैगन 730G और 108MP कैमरा सेटअप के साथ...

Mi Note 10 हुआ स्नैपड्रैगन 730G और 108MP कैमरा सेटअप के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Best Smartphones With 108MP camera sensor

शाओमी ने हाल ही में चीन और उसके बाद इंडियन मार्किट में अपने 64MP कैमरा फोन Redmi Note 8 Pro को लांच किया था जिसके बाद आज फिर एक बार कंपनी ने अपने पहले 108MP कैमरा सेंसर वाली Mi Note 10 को भी लांच कर दिया है। पहला फोन इसलिए क्योकि यह Mi CC9 Pro का ही ग्लोबल वरिएन्त है। फोन में आपको क्वैड कैमरा सेटअप के अलावा, स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज जैसे हाई-एंड फीचर दिए गये है।

यह भी पढ़िए: Xiaomi Redmi Note 8 Pro रिव्यु

Mi Note 10 की कीमत

सबसे पहले बाद करते है शाओमी के पहले 108MP कैमरा फोन Mi Note 10 के बारे में:

यहाँ पर डिवाइस को मिडनाइट ब्लैक, Aurora Green और Glacier White कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त की कीमत 549 यूरो, और 8GB + 256GB वरिएत्न की कीमत 649 यूरो रखी गयी है।

Mi Note 10 के फीचर

शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 20MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 12MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर भी दिए गये है। कैमरा सेटअप यहाँ पर 10x हाइब्रिड ज़ूम, 5x ऑप्टिकल ज़ूम का भी सपोर्ट देता है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा AI फीचर सपोर्ट के साथ आता है।

सामने आपको 6.47-इंच की कर्व OLED डिस्प्ले FHD+ रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है जिसके ऊपर डॉट नौच भी देखाई देता है। चिपसेट की जहाँ तक बात है इसमें स्नैपड्रैगन 730G ओक्टा-कोर चिपसेट 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है।

Xiaomi Mi Note 10 एंड्राइड पाई आधारित MIUI 11 पर रन करती हुई मिलती है जो जल्द ही एंड्राइड 10 पर अपग्रेड हो जाएगी। इसके अलावा यहाँ NFC सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Hi-Res रेडियो, LED लाइट जैसे फीचर भी देखने मिलते है। डिवाइस को पॉवर करने के लिए 5,260mAh की बड़ी बैटरी 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

Xiaomi Mi Note 10 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi Note 10
डिस्प्ले 6.39-इंच sAMOLED HD+, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर 2.2GHz ओक्टा-कोर SD730G, Adreno 616
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 64GB/128GB, microSD, 256GB तक बढ़ा सकते है
बैटरी 5,260mAh, 30W फ़ास्ट चार्जर
फ्रंट कैमरा 32MP, f/2.0
रियर कैमरा 108MP (f/1.9) +20MP (f/2.2) +12MP (f/2.4) +5MP + 2MP
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version