Home न्यू लांच Xiaomi Mi 10T Lite हुआ स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट और 64MP क्वैड कैमरा...

Xiaomi Mi 10T Lite हुआ स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट और 64MP क्वैड कैमरा के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

शाओमी ने आज अपनी लेटेस्ट Mi 10T सीरीज को लांच कर दिया है जिसमे आपको Mi 10T, Mi 10T Pro और Mi 10T Lite देखने को मिलते है। सीरीज का Mi 10T Lite स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ लांच किया गया पहला स्मार्टफोन है। साथ ही इसमें 120Hz डिस्प्ले आर क्वैड कैमरा भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Xiaomi Mi 10T Lite की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Mi 10T Lite को Rose Gold, Pearl Gray और Atlantic Blue कलर में पेश किया है। फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त को 279 यूरो की कीमत में जबकि 6GB और 128GB स्टोरेज मॉडल को 329 यूरो की कीमत में पेश किया है।

Xiaomi Mi 10T Lite के फीचर

Mi 10T Lite में आपको सामने की तरफ 6.67-इंच की 2.5D कर्व LCD डिस्प्ले 230×1040 पिक्सेल रेज़ोलुशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट के साथ दी गयी है। यह डिस्प्ले 450निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस दे सकती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP का क्वैड कैमरा सेटअप। आपको पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिए गये है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा पंच-होल के तहत दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको स्टीरियो स्पीकर और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IR ब्लास्टर भी देखने को मिलता है।

इंटरनल हार्डवेयर देखे तो यहाँ पर स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट के साथ आपको 6GB रैम और 64GB/128GB के स्टोरेज वरिएत्न भी दिए गये है।पॉवर के लिए 4820mAH की बड़ी बैटरी 33W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

Xiaomi Mi 10T Liteकी स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi 10T Lite
डिस्प्ले 6.67-इंच, 120Hz रिफ्रेश रेट, 450 मैक्सिमम ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 750G
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 12
रैम 6GB LPDD4x
स्टोरेज 64GB/128GB UFS 2.1
फ्रंट कैमरा 16MP
रियर कैमरा 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस
बैटरी 4820mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कलर Rose Gold Beach, Pearl Gray और Atlantic Blue
प्राइस 279 यूरो / 329 यूरो

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version