Home न्यूज़ भारत में OnePlus 10 Pro को टक्कर देने आ रहा है Xiaomi...

भारत में OnePlus 10 Pro को टक्कर देने आ रहा है Xiaomi 12 Pro; कैलेंडर में नोट करें, लॉन्च की तारीख़

0

Xiaomi 12 Pro को चीन में दिसंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और तभी से Xiaomi फैंस भारत में इसके लॉन्च को लेकर बेसब्र हैं। ऐसे में आज Xiaomi के ग्लोबल VP और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने, इस स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च का एक टीज़र पेश किया है। Xiaomi 12 Pro कंपनी का फ्लैगशिप कैटेगरी का फ़ोन है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट मौजूद है। इस चिपसेट के साथ, ये स्मार्टफोन भारत में Moto Edge 30 Pro (रिव्यु), Realme GT 2 Pro, OnePlus 10 Pro और iQOO 9 Pro की प्रतियोगिता में उतारा जायेगा।

ये पढ़ें: क्या OnePlus 10 Pro वाकई एक फ़्लैगशिप एंड्राइड फ़ोन है ?

Xiaomi 12 Pro भारत में कब लॉन्च होगा

मनु कुमार जैन (Manu Kumar Jain) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट जारी किया है। इस ट्वीट में लिखा है, “Xiaomi 12 Pro coming soon” और तस्वीर में वो 12 Pro को हाथ में लिए हुए हैं। टेबल कैलेंडर में 12 अप्रैल की डेट मार्क की हुई है, उनके दीवार पर घड़ी में 12 बजे हैं और लैपटॉप 12 बजे का टाइम है। ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।

Xiaomi 12 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

Xiaomi 12 Pro में 6.73-इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले है। इसमें LTPO पैनल का इस्तेमाल हुआ है और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 8 Gen 1 पर काम करता है और साथ में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है।

इस डिवाइस में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलेंगे और तीनों कैमरा 50MP रेज़ॉल्यूशन के साथ यहां दिए गए हैं, जिनमें मुख्य कैमरा,अल्ट्रा-वाइड और टेलीफ़ोटो सेंसर शामिल हैं। सामने की तरफ, 32MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

ये पढ़ें: Reliance Jio ने Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किये नए प्लान – अब फ्री में देख सकेंगे IPL 2022 मैच

फ़ोन में हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर भी लेटेस्ट ही है, जिसमें Android 12 के साथ MIUI 13 स्किन दी गयी है। यहां भी आपको Xiaomi की 120W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी ही मिलेगी, जो हम पहले Xiaomi 11T Pro और 11i Hypercharge में देख चुके हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version