Home न्यू लांच Vivo T1 Pro और Realme 9 5G SE जैसे फोनों को कड़ी...

Vivo T1 Pro और Realme 9 5G SE जैसे फोनों को कड़ी टक्कर देगा Moto का भारत में आज लॉन्च हुआ ये फ़ोन

0

Motorola ने सबसे पहले Snapdragon 8 Gen 1 के साथ Motorola Edge 30 Pro को भारत में लॉन्च किया और अब कंपनी इसके बेस मॉडल यानि Moto Edge 30 को भारतीय बाज़ार में लेकर आयी है। इस स्मार्टफोन को कंपनी उस कीमत पर लॉन्च कर रही है, जहां सबसे अधिक प्रतियोगिता है। कंपनी के अनुसार आज लॉन्च हुआ Moto Edge 30 दुनिया का सबसे पतला 5G फ़ोन है। आइये देखते हैं इसकी कीमतें और स्पेसिफिकेशन क्या हैं।

Moto Edge 30 की कीमतें और उपलब्धता

Moto Edge 30 दो स्टोरेज मॉडलों में आया है –

  • 6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 27,999 रूपए।
  • 8GB रैम + 128GB स्टोरेज – 29,999 रूपए।

ये स्मार्टफोन 2 रंगों में उपलब्ध है – ग्रे (Meteor Grey) और हरा (Aurora Green)। इस स्मार्टफोन की सेल 19 मई 2022 को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ये Flipkart, Reliance Digital और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा।

HDFC बैंक के कार्डों द्वारा खरीदने पर 2,000 रूपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

Motorola Edge 30 स्पेसिफिकेशन

Moto Edge 30 में 6.5-इंच की 10-बिट pOLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी हुई है। डिस्प्ले में आपको पंच-होल कटआउट मिलता है, जिसमें 32MP का सेल्फी सेंसर है। इसमें आपको HDR10+ सपोर्ट भी मिलेगा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। ये स्मार्टफोन पावरफुल मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 778G से पावर लेगा और साथ में 8GB की LPDDR5 रैम और 128GB तक की स्टोरेज मौजूद है।

इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर आपको ऐक्रेलिक ग्लास तो मिलता है, लेकिन ये मैट फिनिश के साथ यहां मौजूद है। पिछली तरफ रियर कैमरा मॉड्यूल भी है जिसमें 50MP का मुख्य सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है। इसके अलावा ये फ़ोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ पानी से भी सुरक्षित है।

Moto Edge 30 में आपको Android 12 पर My UX UI स्किन दी गयी है और कंपनी ने वादा किया है कि इस फ़ोन पर आपको 2 सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जायेंगे।

इसके अलावा फ़ोन में 4020mAh की बैटरी, 33W टर्बो पावर चार्जिंग के साथ दी गयी है। फ़ोन में Dolby Atmos, 13 5G बैंडों का सपोर्ट, NFC, Wi-Fi 6E, और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी फ़ीचर भी शामिल हैं। ये फ़ोन मात्र 155 ग्राम का है और इसकी मोटाई 6.79 mm की है, जिसके साथ इसके सबसे स्लिम 5G फ़ोन बताया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version