Home खरीदने का मार्गदर्शक (बाइंग गाइड) Nothing Ear (Stick) भारत में लॉन्च, लेकिन क्यों आपको इसे नहीं खरीदना...

Nothing Ear (Stick) भारत में लॉन्च, लेकिन क्यों आपको इसे नहीं खरीदना चाहिए

0
Nothing Ear (Stick)

Nothing Ear (Stick) कई अफवाहों के बाद भारत में लॉन्च हुआ है। इस कंपनी का ये तीसरा प्रोडक्ट है और दूसरे इयरबड्स। इससे पहले कंपनी Nothing Ear (1) को भारतीय बाज़ार में लेकर आयी थी, जिनकी कीमत अब 7,299 रूपए है। जहां लोग उम्मीद कर रहे थे कि ये नए बड्स पुराने Nothing Ear (1) से कुछ कम कीमत पर ही आएगा, वहीँ कंपनी ने इसे और ज़्यादा कीमत के साथ पेश किया है। नए Nothing Ear (Stick) की कीमत 8,499 रूपए है। हालांकि इसमें स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं, लेकिन स्पेसिफिकेशनों के अनुसार भी ये कीमत थोड़ी ज़्यादा ही है और हमें नहीं लगता कि इस कीमत पर इस प्रोडक्ट को आपको खरीदना चाहिए। आइये हम आपको इसका कारण और इसके और भी बेहतर विकल्प के बारे में बताते हैं।

आखिर क्यों नहीं खरीदने चाहिए Nothing Ear (Stick) बड्स ?

Nothing Ear (stick) का डिज़ाइन, पहले आये Ear (1) जैसा नहीं है, बल्कि ये एक सिलेंड्रिकल केस है, जो छोटी स्टिक जैसा दिखता है और इसे भी कंपनी ने ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ ही पेश किया है। इसमें ऑडियो को बेहतर करने के लिए 12.6mm के डायनामिक ड्राइवर्स AAC और SBC codec सपोर्ट के साथ दिए गए यहीं। इसे आप अपने फ़ोन में Nothing X ऐप के साथ कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं।

Nothing Ear (Stick) में बड्स अकेले आपको 7 घंटे का प्लेबैक टाइम ऑफर कर सकते हैं, जबकि केस के साथ इनकी बैटरी 29 घंटे तक चल सकती है। लेकिन ये बड्स Nothing के पहले बड्स की तरह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करते हैं, जबकि इनकी कीमत उनसे ज़्यादा है। साथ ही इस कीमत पर इसमें ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन) फ़ीचर भी नहीं है और इसमें आपको पानी और धूल से सुरक्षा के लिए कोई सर्टिफिकेशन भी नहीं मिलता है।

दरअसल इन बड्स में में जो भी फ़ीचर मौजूद हैं, उससे बेहतर फीचरों के साथ Google Pixel A सीरीज़ बड्स, OnePlus Buds Pro जैसे विकल्प बाज़ार में मौजूद हैं, जिनमें आपको बेहतरीन साउंड सिस्टम IP53 सर्टिफिकेशन के साथ पानी और धूल से सुरक्षा, और ANC जैसे फ़ीचर भी मिलते हैं।

इस कीमत पर Nothing Ear (Stick) से बेहतर हैं ये बड्स

OnePlus Buds Pro

OnePlus Buds Pro को लॉन्च हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन इसके बेहतरीन फीचरों के कारण ये अब भी काफी लोक्रप्रिय है। इनकी कीमत लॉन्च के समय 9,990 रूपए थी, लेकिन अब आप इन्हें 7,990 रूपए में खरीद सकते हैं। इनमें 11nm के डायनामिक ड्राइवर हैं और इसमें LHDC और Dolby Atmos सपोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा इसमें 3 माइकों के साथ नॉइज़ कैंसलेशन फ़ीचर भी है। IP55 सर्टिफिकेशन के साथ ये पानी से भी सुरक्षित हैं। ANC के साथ बड्स 5 घंटे की और केस के साथ 28 घंटे की बैटरी बैकअप देते हैं। जबकि ANC ऑफ ये 7 घंटे की और केस के साथ 38 घंटे की बैटरी देने में सक्षम हैं।

OnePlus Buds Pro को आप Amazon या OnePlus की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।

Google Pixel Buds A-Series

Pixel Buds A-Series काफी अच्छे बड्स हैं, जो 12mm डायनामिक ड्राइवर, IPX4 रेटिंग, और बिल्ट-इन Google Assistant के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं। Nothing Ear (Stick) के मुकाबले इसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी।

इस समय Google के ये बड्स आपको Flipkart पर मात्र 6,999 रूपए में मिल सकते हैं।

Sony WF-XB700

Sony WF-XB700 भी नए नहीं है, लेकिन Sony के बाकी साउंड सिस्टम की तरह, इनकी ऑडियो क्वालिटी भी काफी अच्छी है। एक्स्ट्रा बास टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इन ट्रू वायरलेस बड्स में भी 12mm के डायनामिक ड्राइवर हैं। इनमें आपको काफी अच्छी साउंड क्लैरिटी मिलती है। साथ ही इनमें ब्लूटूथ 5.0, सपोर्ट, IPX4 सर्टिफिकेशन और 18 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। कंपनी के अनुसार इन्हें कानों में कम्फर्टेबल फिट को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है।

भारत में इनकी कीमत Amazon और Flipkart पर इस समय 5,990 रूपए है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version