Home न्यूज़ ऑनलाइन स्कैम को रोकने के लिए WhatsApp ने मांगी आम जनता की...

ऑनलाइन स्कैम को रोकने के लिए WhatsApp ने मांगी आम जनता की मदद

0

WhatsApp इस समय सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली मैसेजिंग ऐप है, जिसके उपयोगकर्ता दुनियाभर में हैं। भारत में भी मैसेज, फोटो, वीडियो भेजने और वीडियो कॉलिंग के लिए इसी ऐप का ज़्यादातर इस्तेमाल होता है। लेकिन पिछले कुछ समय से इस ऐप पर WhatsApp इंटरनेशनल कॉल स्कैम ज़ोर पकड़ रहा है, जिसकी शिकायत लगातार उपयोगकर्ताओं द्वारा ट्विटर या अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर की जा रही है। इस स्कैम में यूज़र को WhatsApp पर अंतर्राष्ट्रीय नंबर से कॉल आ रहे हैं और ये कॉल नौकरी के बहाने से आते हैं, जिस पर उन्हें साइन-उप करने को कहा जाता है। इस स्कैम के चलते जो लोगों को परेशानी हो रही है, उसमें WhatsApp ने उपयोगकर्ताओं से ही सहायता मांगी है।

WhatsApp के एक अधिकारी ने अपने बयान में लोगों को इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय नंबर को तुरंत ब्लॉक करने की सलाह दी है, ताकि कंपनी फिर इन नम्बरों के खिलाफ कोई कदम उठा सके।

WhatsApp इंटरनेशनल कॉल स्कैम को रोकने के लिए अंजान नंबर से आने वाली इंटरनेशनल कॉल को बंद करने को कहा

WhatsApp अधिकारी द्वारा सामने आये बयान में कहा गया है कि उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है और WhatsApp अपनी एन्ड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मैसेज सर्विस के साथ इस तरह के दुरूपयोग या स्कैम को रोकने में सक्षम है। पहले भी कंपनी द्वारा सुरक्षित रखने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाये गए हैं। अब फिर WhatsApp इंटरनेशनल कॉल स्कैम के चलते इनसे आने वाले मैसेज या कॉल को रिपोर्ट करना और इन्हें तुरंत ब्लॉक करना एक ज़रूरी कदम है, जिससे इस ठगी या स्कैम से बचा जा सकता है।

WhatsApp अपने यूज़र को अंजान नम्बरों से आने वाले कॉल (यदि संदिग्ध लगे तो) को रिपोर्ट या ब्लॉक करने की सुविधा देता है। इन नम्बरों को रिपोर्ट करना अनिवार्य है, ताकि WhatsApp इनके खिलाफ कार्यवाही कर सके। साथ ही हर उपयोगकर्ता प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर ये सीमित कर सकते हैं कि उनके अकाउंट की डिटेल कौन-कौन देख सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version