Home डिवाइसों की तुलना Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro:...

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: कौन होगा बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन?

0
Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro

Vivoने अपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज VIvo Z1 Pro को इंडिया में लांच कर दिया है जो साफ़ तौर पर Redmi Note 7 Pro और Realme 3 Pro को सीधे टक्कर देता है। इन तीनो ही फ़ोनों को मार्किट में काफी किफायती कीमत पर पेश किया है जिसमे Note 7 Pro अपनी कीमत के साथ इस सेगमेंट के बेस्ट स्मार्टफोनों में से एक है तो चलिए देखते है की क्या Vivo Z1 Pro इस सेगमेंट में बेस्ट साबित होता है? तो चलिए शुरू करते है:

यह भी पढ़िए: Redmi K20 Pro vs Oppo Reno 10x Zoom: लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोनों में कौन है बेस्ट

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Z1 Pro Redmi Note 7 Pro Realme 3 Pro
डिस्प्ले 6.53-इंच, FHD+ LCD, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, पंच होल डिस्प्ले 6.3-इंच, 1080 x 2340 IPS LCD, डॉट नौच 6.3 इंच, 1080 x 2340 पिक्सेल IPS LCD, ड्यू ड्राप नौच
प्रोसेसर 2.0 GHz, ओक्टा-कोर 712 चिपसेट 2.0GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 2.2 GHz, ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 710
रैम 4GB/6GB 4GB/6GB 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB, हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 64GB/128GB,हाइब्रिड कार्ड स्लॉट 64GB/128GB, डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई, FunTouch UI MIUI 10 (एंड्राइड पाई) Color OS 6.0 (एंड्राइड पाई)
रियर कैमरा 16MP (f/1.8) + 8MP(f/2.2) + 2MP(f/2.4) 48MP (f/1.8) + 5MP(f/2.4) 16MP (f/1.7) + 5MP(f/2.4)
फ्रंट कैमरा 32MP (F2.0) 13MP (f/2.0) 25MP (f/2.0)
अन्य 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-C पोर्ट, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक
बैटरी 5000mAh18W फ़ास्ट चार्जिंग 4000mAh18W क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट 4045mAh20W VOOC फ़ास्ट चार्जिंग
कीमत 14,990 रुपए / 16,990 रुपए / 17,990 रुपए 13,999 रुपए / 16,999 रुपए 13,999 रुपए / 16,999 रुपए

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: डिजाईन और बिल्ड

Vivo Z1 Pro

अगर डिजाईन की बात करे तो Vivo Z1 Pro में आपको पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गयी है जिसपर ग्लास-फिनिश ग्रेडिएंट बैक मिलती है। वही Realme 3 Pro में आपको प्लास्टिक बॉडी ही मिलती है। दोनों फ़ोनों से अलग Redmi Note 7 Pro में आपको ग्लास-बॉडी दी गयी है जो हाथ में पकड़ने पर काफी प्रीमियम फ़ील देता है और ग्रेडिएंट डिजाईन काफी अच्छा भी लगता है।

Realme 3 Pro

तीनो फ़ोनों में Vivo Z1 Pro सबसे भारी है। Note 7 Pro के 187 ग्राम वजन और Realme 3 Pro के 172 ग्राम वजन की तुलना में Vivo Z1 Pro का वजन 206 ग्राम है जो इसको थोडा भारी बनाता है। पीछे की तरफ Redmi Note 7 Pro में आपको कैमरा सेटअप काफी उठा हुआ मिलता है जो कवर के साथ भी थोडा उठा ही दिखाई देता है। इस मामले में Galaxy M40 और Realme 3 Pro का कैमरा सेटअप उठा हुआ है लेकिन कुछ खास परेशानी नहीं देता है।

Redmi Note 7 Pro

Vivo Z1 Pro और Realme 3 Pro में आपको माइक्रोUSB पोर्ट मिलता है जबकि Redmi Note 7 Pro में USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: डिस्प्ले

Vivo Z1 Pro

डिस्प्ले के मामले में Vivo ने यहाँ सबसे बड़ी साइज़ की डिस्प्ले 6.53-इंच FHD+ IPS LCD डिस्प्ले ट्रेंडी पंच-होल डिजाईन के साथ गयी है वही पर Note 7 Pro और Realme 3 Pro दोनों में 6.3-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। तीनो ही फ़ोनों में आपको रीडिंग मोड दिया गया है जो आपकी आँखों के लिए अच्छा है।

Realme 3 Pro

तीनो फ़ोनों में आपको अलग-अलग तरह से फुल डिस्प्ले देने की कोशिश की गयी है जिसमे Note 7 Pro डॉट-नौच डिस्प्ले के साथ आता है, Realme 3 Pro ड्यू-ड्राप नौच के साथ वही पर Vivo Z1 Pro आपको लेटेस्ट पंच होल डिस्प्ले दी गयी है।

Redmi Note 7 Pro

यहाँ पर आपको Note 7 Pro और Relame 3 Pro में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है Note 7 Pro में ग्लास बॉडी होने की वजह से पीछे की तरफ भी ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी है लेकिन Vivo Z1 Pro यहाँ पर पीछे दिखता है क्योकि इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से जुडी कोई जानकरी नहीं दी गयी है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: परफॉरमेंस एंड सॉफ्टवेयर

Vivo Z1 Pro में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट दी गयी है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 710 की तुलना में बेहतर CPU क्लॉक स्पीड और GPU कोर मिलती है। वही इस सेगमेंट में लोकप्रिय Redmi Note 7 Pro में आपको 11nm प्रोसेस आधारित स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट दी गयी है जो साफ़ तौर पर Realme 3 Pro में दी गयी स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट को बेंचमार्क स्कोर के मामले में पीछे छोड़ देती है।

VIvo Z1 Pro vs. Redmi Note 7 Pro vs. Realme 3 Pro Benchmark Scores

Benchmark Score Vivo Z1 Pro Redmi Note 7 Pro Realme 3 Pro
AnTuTu 184449 179459 157920
Geekbench 4 Single-core 1907 2391 1445
Geekbench 4 Multi-core 5974 6559 5849
3D Mark Sling Shot 2895 1786 2648

अगर स्कोर को थोडा अलग रखे और दैनिक इस्तेमाल की बात करे तो हमने तीनो फ़ोनों को लगभग 1 हफ्ते तक इस्तेमाल किया है और हमारी टेस्टिंग में तीनो ही फोन काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम रहे है लेकिन अगर किसी को बेहतर चुनना है तो निजी रूप में मैं गेमिंग, मल्टी-टास्किंग और अन्य पॉइंट्स को ध्यान में रखते हुए Vivi Z1 Pro थोडा बेहतर कहूँगा क्योकि इस में आपको बेहतर गेमिंग के साथ अच्छा बैटरी बैकअप और हीट कण्ट्रोल भी मिलता है।

Vivo Z1 Pro

तीनो ही फ़ोनों में आपको 4GB/6GB रैम सपोर्ट के साथ 64GB/128GB का विकल्प मिलता है। Realme 3 Pro और Z1 Pro डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के साथ आते है जो एक काफी अच्छा फीचर है क्योकि Redmi Note 7 Pro में हाइब्रिड सिम स्लॉट ही देखने को मिलता है।

Realme 3 Pro

अगर सॉफ्टवेयर की बात करे तो तीनो ही फ़ोनों में आपको एंड्राइड पाई आधारित कस्टम स्किन देखने को मिलती है। Redmi के MIUI में आने वाले ऐड इसको काफी पीछे धकेल देते है जबकि Realme 3 Pro का Color OS 6.0 पुराने वर्जन के ऊपर एक अच्छा अपडेट है जिसमे कस्टम बटन फीचर और नेविगेशन जेस्चर जैसे फीचर भी मिलते है इसके साथ Vivo Z1 Pro में FunTouch OS मिलती है जो आपको काफी कस्टम फीचर देता है।

अगर आप ऑनलाइन विडियो कंटेंट काफी देखते है तो Vivo Z1 Pro और Realme 3 Pro आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होते है क्योकि इनमे L1 सर्टिफिकेट दिया गया है जिसके साथ आप Netflix, Amazon Prime पर HD कंटेंट देख पाएंगे। Redmi Note 7 Pro में भी आपको L1 DRM सर्टिफिकेट मिलता है लेकिन HD स्ट्रीमिंग अभी भी नहीं की जा सकती है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: कैमरा परफॉरमेंस

अगर नंबर देखें तो Vivo Z1 Pro में  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 16MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। अगर मेगापिक्सेल की बात करे तो Redmi Note 7 Pro सबसे बेहतर साबित होता है क्योकि यहाँ 48MP का प्राइमरी सेंसर 5MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। इन सबसे अलग Realme 3 Pro में आपको 16MP + 5MP का रियर कैमरा सेटअप है जो तीनो की तुलना में थोडा पीछे नजर आता है।

तो साफ़ तौर पर कहे तो एक एक्स्ट्रा सेंसर Vivo Z1 Pro अल्ट्रा-वाइड इमेज कैप्चर का सपोर्ट देता है जबकि पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ Redmi Note 7 Pro आपको 12MP का काफी अच्छा आउटपुट देने में सक्षम है।

सामने की तरफ Note 7 Pro में 13MP का सेल्फी कैमरा है जबकि Vivo Z1 Pro 32MP के साथ सबसे आगे है। 25MP सेल्फी कैमरे के साथ Realme 3 Pro इन दोनों के बीच में खड़ा रहता है। Realme 3 Pro में आपको मल्टी-फ्रेम सिंथेसाइज़र टेक्नोलॉजी मिलती है जिसकी मदद से आप 64MP के अल्ट्रा-HD शोर्ट भी क्लिक कर सकते है।

रियल-लाइफ एक्सपीरियंस की बात करे तो Vivo Z1 Pro इन् दोनों ही फ़ोनों से काफी बेहतर नज़र आता है लेकिन लो-लाइट फोटो या नाईट-शोर्ट में Realme 3 Pro भी आपको अच्छा इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। Vivo Z1 Pro में आपको AR स्टीकर, फन विडियो जैसे कुछ स्पेशल फीचर भी दिए गये है जो इसको शायद सबसे बेहतर बनाते है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: बैटरी

नंबर की बात करे तो सीधे तौर पर Vivo Z1 Pro की 5,000mAh की बड़ी बैटरी दोनों फ़ोनों से बेहतर है क्योकि Realme 3 Pro में 4045mAh की बैटरी तथा Note 7 Pro में 4000mAh बैटरी दी गयी है। Realme 3 Pro में 20W VOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो इन तीनो में सबसे बेहतर है जबकि Redmi Note 7 Pro में 18W का सपोर्ट मिलता है पर बॉक्स में 15W फ़ास्ट चार्जर ही दिया गया है।

Vivo Z1 Pro vs Redmi Note 7 Pro vs Realme 3 Pro: कौन सी डिवाइस है वैल्यू फॉर मनी?

अब निष्कर्ष की बात करे तो तीनो ही फ़ोनों में आपको कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। तीनो ही फोन अपनी-अपनी कीमत और फीचर कॉम्बिनेशन के साथ वैल्यू फॉर मनी साबित होते है।

यहाँ Vivo Z1 Pro में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट, एक्स्ट्रा रियर सेंसर के साथ बेहतर गेमिंग मिलती है वही Realme 3 Pro में आपको इस कीमत में VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग, बेहतर नाईट मोड और गेमिंग मिलती है वही पर Redmi Note 7 Pro में पर्याप्त लाइटिंग में आकर्षक कैमरा आउटपुट मिलता है साथ ही डिवाइस का सॉफ्टवेयर और फीचर भी यूजर को काफी पसंद आते है।

तो अगर आप फ़्लैश सेल का इन्तजार कर सकते है और MIUI के ऐड आपको ज्यादा परेशान नहीं करते है तो Redmi Note 7 Pro एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है लेकिन अगर आप गेमिंग और फोटोग्राफी को पसंद करते है और थोडा एक्स्ट्रा खर्च कर सकते है तो Vivo Z1 Pro आपको जरुर पसंद आएगा। Realme 3 Pro इन दोनों ही फ़ोनों के बीच में खड़ा नज़र आता है तो अगर सिर्फ गेमिंग आपकी प्राथमिकता है तब इस विकल्प को भी आप खरीद सकते है।

क्यों खरीदे Vivo Z1 Pro?

  • ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • पंच-होल डिस्प्ले
  • HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट
  • 5,000mAh बड़ी बैटरी

क्यों खरीदे Redmi Note 7 Pro?

  • अच्छा डिजाईन
  • कैमरा परफॉरमेंस
  • कस्टमाइज़ MIUI स्किन
  • USB टाइप-C पोर्ट

क्यों खरीदे Realme 3 Pro?

  • गेमिंग परफॉरमेंस
  • VOOC 3.0 चार्जिंग
  • लो-लाइट कैमरा परफॉरमेंस
  • एंड्राइड Q बीटा सपोर्ट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version