Home अफवाहे/लीक्स Vivo Y73 होगा 10 जून को इंडिया में AMOLED डिस्प्ले और 64MP...

Vivo Y73 होगा 10 जून को इंडिया में AMOLED डिस्प्ले और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लांच, जाने क्या होगा ख़ास

0

इस साल की शुरुआत से ही विवो आकर्षक डिवाइसों को लांच कर रही है और ताज़ा खबर के अनुसार कंपनी इंडिया में अपना Y सीरीज स्मार्टफोन Y73 10 जून को पेश करने वाली है। फोन को मार्किट में किफायती बजट कीमत में किया जायेगा। कंपनी ने फोन का टीज़र भी पेश किया है जिसमे उसका बेक पैनल डिजाईन भी देखने को मिल रहा है।

यह जानकारी कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये शेयर की है तो चलिए नज़र डालते है फोन के आपेक्षित फीचरों पर:

Vivo VY73 के आपेक्षित फीचर

अफवाहों के अनुसार फोन में आपको सामने की तरफ 6.44-इंच FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले HDR10 के सपोर्ट के साथ मिलेगी। डिस्प्ले पर आप ड्यू ड्राप नौच भी देख सकते है। रिपोर्ट्स के अनुसार यहाँ MediaTek Helio G95 चिपसेट को 8GB तक के रैम ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।
पीछे की तरफ फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर 2MP के डेप्थ और 2MP के मार्को लेंस के साथ मिल सकता है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी यहाँ दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी ऑप्शनो के तौर पर आपको ड्यूल सिम 4G, ड्यूल बैंड WiFi, ब्लूटूथ 5.0, टाइप C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट भी दिया जायेगा।

फोन एंड्राइड 11 आधारित Funtouch OS 11.1 पर रन करता हुआ मिलता है। पॉवर के लिए यहाँ 4,000mAh बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। टीज़र में फोन को 7.38mm की मोटाई के साथ लांच किये जाने की बात कही है।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version