Home न्यू लांच Vivo Y30G हुआ एंड्राइड 11 और मीडियाटेक चिपसेट के साथ लांच, जाने...

Vivo Y30G हुआ एंड्राइड 11 और मीडियाटेक चिपसेट के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Vivo Y30G को आज वाटरड्राप नौच डिस्प्ले और 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ पेश कर दिया है। कंपनी ने Vivo X60 सीरीज को ग्लोबली लांच किया था। फोन में आपको 8GB रैम और एंड्राइड 11 के साथ पेश किया है। ड्यूल कैमरा और मीडियाटेक चिपसेट के साथ अलावा आपको यहाँ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है तो चलिए नज़र डालते है फोन के फीचरों पर:

Vivo Y30G के फीचर

सामने की तरफ 6.51-इंच की Ultra O HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले दी गयी है। बायोमेट्रिक के लिए पीछे की तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर तो मिलता ही है साथ ही फेस अनलॉक का सपोर्ट भी दिया गया है। फोन में सॉफ्टवेयर के तौर पर एंड्राइड 11 आधारित OriginOS मिलता है।

प्रोसेसर की बात करे तो फोन मीडियाटेक हेलिओ P65 चिपसेट पर रन करता है। Y30G को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ लांच किया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी फोन को आसानी से 1 दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है जबकि चार्जिंग के लिए 18W चार्जर का सपोर्ट दिया है।

फोटोग्राफी के लिए आपको पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिए गये है। सामने की तरफ नौच के तहत 8MP का सेल्फ़ी कैमरा विडियो कालिंग के लिए मिलता है।

Vivo Y30G की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने Vivo Y30G को सिर्फ 1,499 युआन की कीमत में लांच किया है। डिवाइस को आप आज से ही खरीद सकते है। यह फोन एक्वा ब्लू, डॉन व्हाइट और ओब्सीडियन ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Vivo Y30G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo Y30G
डिस्प्ले 6.51-इंच, Ultra O HD+ डिस्प्ले, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
चिपसेट ओक्टा -कोर मीडियाटेक हेलिओ P65
रैम 8GB
स्टोरेज 128GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
कैमरा 13MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 8MP
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 आधारित OriginOS 1.0
बैटरी 5,000mAh
अन्य रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G LTE, WiFi 802.11 ac (2.4GHz/5GHz) MIMO, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version