Home न्यूज़ Vivo Y1s हुआ HD+ डिस्प्ले और 4,030mAh बैटरी के साथ इंडिया में...

Vivo Y1s हुआ HD+ डिस्प्ले और 4,030mAh बैटरी के साथ इंडिया में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Vivo Y1s launched in India

Vivo ने आज इंडियन मार्किट में अपने लेटेस्ट Vivo Y1s को लांच कर दिया है। विवो की ये सीरीज एंट्री लेवल प्राइस सेगमेंट में MediaTek चिपसेट के साथ पेश की गयी है। डिवाइस में आपको सिंगल कैमरा सेंसर के साथ 4,030mAH बैटरी और नौच डिस्प्ले देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 730G और स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Vivo Y1s की कीमत और उपलब्धता

फोन की कीमत 7,990 रुपये है। स्मार्टफोन को Olive Black और Aurora Blue ग्रेडिएंट फीनिश में पेश किया गया है। विवो ने यहाँ पर जिओ के साथ साझेदारी में आपको 4,550 रुपए के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देखने का ऑफर दिया है।

Vivo Y1s के फीचर

अन्य Y-सीरीज फ़ोनों की तरह यहाँ पर भी आपको प्लास्टिक बैक और नौच डिस्प्ले 6.22-इंच HD+ साइज़ के साथ दी गयी है। डिवाइस में 88.6% स्क्रीन टू-बॉडी रेश्यो और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। Y1s में MediaTek P35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ आपको 2GB रैम और 32GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP का सिंगल सेंसर दिया गया है। सामने 5MP का सेल्फी कैमरा आपको AI-आधारित फीचर के साथ मिलता है।

अन्य फीचर में, 4,030mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है। फोन में आपको अनलॉक करने के लिए फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है। साथ ही यह डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित FunTouch OS 11 पर रन करता हुआ मिलेगा।

Vivo Y1s के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Vivo Y1s
डिस्प्ले 6.22-इंच की HD+ डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर MeditaTek Helio P35
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 13MP
सेल्फी कैमरा 5MP
बैटरी 4,030mAh, 10W
अन्य ड्यूल-सिम, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS, फेस अनलॉक
कीमत 7,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version