Home न्यू लांच Vivo V21e हुआ Dimensity 700 चिपसेट के साथ इंडिया में लांचम जाने...

Vivo V21e हुआ Dimensity 700 चिपसेट के साथ इंडिया में लांचम जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Vivo V21e launched in India

Vivo ने आज इंडिया में अपने एक नए स्मार्टफोन Vivo V21e को लांच कर दिया है। फोन में 64MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। साथ ही यहाँ पर Dimensity 700 5G चिपसेट का भी इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Vivo V21e के फीचर

V21e में सामने की तरफ 6.44-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली AMOLED डिस्प्ले नौच के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो फोन में आपको मिड-रेंज चिपसेट स्नैपड्रैगन 720G दिया गया है जिसको 8GB रैम तक और 128GB तक स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।

फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 64MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 44MP का फ्रंट कैमरा सेटअप नौच के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित FunTouch 11 OS पर रन करती है।

अन्य फीचरों में, 4,000mAh की बड़ी बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग, USB टाइप C, ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।

Vivo V21e की कीमत और उपलब्धता

विवो ने फोन को Sunset Jazz और Dark Pearl कलर आप्शन में पेश किया है। फ़ोन की कीमत 24,990 रखी गयी है जो Amazon India पर बिक्री के लिए उप्प्लाब्ध होगी।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version