Vivo ने इंडियन मार्किट में बजट सेगमेंट के तहत अपनी सीरीज U-सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन U20 को लांच कर दिया है। Amazon India पर लिस्टिंग के साथ ही डिवाइस की कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ ही गयी थी। फोन स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट, 6GB रैम और 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है जो इस कीमत में काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। तो चलिए इस ट्रिपल कैमरा सेटअप स्मार्टफोन के फीचरों पर नज़र डालते है:
Vivo U20 की कीमत और उपलब्धता
फोन की सेल Amazon India पर 28 नवम्बर से शुरू होगी। डिवाइस के बेस वरिएन्त यानि 4GB+64GB ऑप्शन की कीमत 10,990 रखी गयी है जबकि 6GB+64GB वरिएन्त को 11,990 रुपए के साथ लांच किया है। इसके अलावा लांच ऑफर के तहत आपको 1,000 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा लेकिन सिर्फ प्री-पेड आर्डर पर।
Vivo U20 के फीचर
U20 में सामने की तरफ 6.53-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले वाटर-ड्राप नौच के साथ दी गयी है। अगर प्रोसेसर की बात करे तो यहाँ मिड-रेंज चिपसेट स्नैपड्रैगन 675 दिया गया है जिसको 4GB/6GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्पों के साथ पेश किया है।
फोटोग्राफी की बात करे, तो फोन में पीछे की तरफ 16MP+8MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जबकि सेल्फ़ी और विडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा सेटअप नौच के तहत दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड पाई आधिरत FunTouch OS पर रन करती है। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक दिया गया है।
अन्य फीचरों में, 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 18W फ़ास्ट चार्जिंग, माइक्रो-USB, ड्यूल सिम, 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे बेसिक फीचर भी शामिल किये गये है।
Vivo U20 की स्पेसिफिकेशन
मॉडल | Vivo U20 |
डिस्प्ले | 6.53-इंच HD+ रेज़ोलुशन, वाटर-ड्राप नौच |
सॉफ्टवेयर | एंड्राइड 9.0 पाई आधारित FunTouch OS |
प्रोसेसर | स्नैपड्रैगन 675 |
बैटरी | 5000mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट |
रैम | 4GB/6GB |
स्टोरेज | 64GB, 256GB ततक बढ़ा सकते है |
रियर कैमरा | 16MP+ 8MP+ 2MP |
फ्रंट कैमरा | 16MP |
अन्य फीचर | 3.5mm ऑडियो जैक, ड्यूल 4G ड्यूल VolTE, फिंगरप्रिंट सेंसर, |
कीमत | 10,990 रुपए / 11,990 रुपए |