इसी साल सितम्बर महीने में Vivo ने अपने एंट्री लेवल Vivo U10 को इंडियन मार्किट में पेश किया था जो एक अच्छा विकल्प भी साबित हुआ। लेकिन कंपनी ने अब इसके अपग्रेड को भी लांच करने की घोषणा कर दी है। जी हाँ विवो अपने अगले U-सीरीज स्मार्टफोन Vivo U20 को 22 नवम्बर को लांच करने वाली है जिसकी जानकारी Amazon India पर उपलब्ध टीज़र से पुख्ता हो गयी है। तो चलिए नज़र डालते है इसके आपेक्षित फीचरों पर:
यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 2019 में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन
Vivo U20 के फीचर
इसके सबसे खास रहेगी इसमें इस्तेमाल की गयी स्नैपड्रैगन 675 AIE चिपसेट। Vivo ने दावा भी किया है की आपको इस चिपसेट के साथ बहुत ही दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। इसके साथ यहाँ 6GB रैम और UFS 2.1 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया जायेगा।
टीज़र में भी पिछले स्नैपड्रैगन 665 की तुलना में स्नैपड्रैगन 675 पर परफॉरमेंस 25% बेहतर दिखाया गया है जो Antutu बेंचमार्क पर आधारित है। साफ़ तौर पर ये Vivo U10 से इसके अपग्रेड की एक तुलना ही है क्योकि U10 में SD665 का इस्तेमाल किया गया है।
दोनों ही चिपसेट 11nm आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसमे SD675 में आपको थोडा पावरफुल Kryo 460 कोर और एड्रेनो 612 GPU दिया गया है।
पीछे की तरफ ग्रेडिएंट फिनिश के साथ सामने V-कट नौच दी गयी है। कैमरा सेटअप के तौर पर सामने सिंगल कैमरा तथा रियर साइड ट्रिपल कैमरा सेंसर दिए गये है।
अगर Vivo U10 पर नज़र डाले तो ये मार्किट में 8,990 के प्राइस पर पेश किया गया था जिसका मतलब नयी चिपसेट के साथ Vivo U20 को 10,000 रुपए के आस-पास की कीमत में लांच किया जा सकता है।
इन डिटेल्स के अलावा कंपनी ने और कोई जानकरी साझा नहीं की है। तो लांच से पहले डिवाइस से जुडी जो भी जानकारी मिलेगी हम उसको अपडेट करते रहेंगे।