Home न्यू लांच Vivo V15 Pro के 8GB रैम वरिएन्त के साथ नया कलर ऑप्शन...

Vivo V15 Pro के 8GB रैम वरिएन्त के साथ नया कलर ऑप्शन भी हुआ आज लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

इस साल की शुरुआत में Vivo ने अपना पॉप-अप कैमरा वाला Vivo V15 Pro और V15 इंडिया में लांच किये थे। जिसमे Vivo V15 Pro को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ 28,990 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए पेश किया था। अब कंपनी ने इसके 8GB रैम और 128B स्टोरेज वरिएन्त को 29,990 रुपए की कीमत में मर्केट में लाया है जो अभी से ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा। इसी के साथ इसके कॉम्पैक्ट वर्जन Vivo V15 के भी नए Aqua Blue कलर वरिएन्त को भी Amazon India पर पेश किया है।

यह भी पढ़िए: Vivo Nex Dual Display का हिंदी में रिव्यु: सबसे अनोखा स्मार्टफोन

Vivo V15 Pro के फीचर

Vivo V15 Pro का मुख्य आकर्षण है इसका 32MP का पॉप-अप सेल्फी कैमेरा। पीछे की तरफ आपको 48M+8MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है। सामने की तरफ आपको 6.39-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ देखने को मिलती है।

यह भी पढ़िए: Vivo V15 Pro का हिंदी में रिव्यु

फोन में आपको 11nm प्रोसेस पर आधारित स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट 3700mAh की बैटरी मिलती है जिसके साथ आपको ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलती है। फ़ोन में आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट भी देखने को मिलता है।

Vivo V15 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Vivo V15 Pro
डिस्प्ले 6.39-इंच, 2340 x 1080, AMOLED FHD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675AIE ओक्टा-कोर2×2.0 GHz Kryo 460 Gold & 6×1.7 GHz Kryo 460 Silver
रैम 6GB/8GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB (108GB फ्री), डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट के साथ 258GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड v9.0 पाई
रियर कैमरा
  • 48MP प्राइमरी सेंसर, F/1.8 अपर्चर
  • 8MP सुपर-वाइड-एंगल, 13mm
  • 5MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट सेंसर 32MP, पॉप-अप सेटअप
माप और वजन 157.3 x 74.7 x 8.2 mm, 185 ग्राम
अन्य इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0, ड्यूल-बैंड Wi-Fi
बैटरी 3700mAh, ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग
Vivo V15 Pro इंडिया में कीमत: 28,990 रुपए / 29,990 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version