हम 2024 से 2025 की तरफ बढ़ चुके हैं और ये तो आप भी मानेंगे की 2024 स्मार्टफोनों के मामले में लाजवाब रहा है, ख़ासतौर से मिड – रेंज और किफ़ायती बजट वाले फ़ोन। इस रेंज में बीते साल में जो भी स्मार्टफोन आये हैं, उनमें हमने काफी अच्छे अपग्रेड देखे हैं। हालांकि फ्लैगशिप स्मार्टफोनों में भी अपग्रेड आये हैं, लेकिन मिड – रेंज फोनों में सुधार ज़्यादा देखा गया है। लेकिन इस साल में इससे भी बेहतर फ़ोन देखने को मिलने वाले हैं। साल का ये पहला महीना ही कई बड़े स्मार्टफोन लॉन्च का साक्षी होगा, जिसकी शुरुआत होगी OnePlus 13 जैसे फ्लैगशिप फ़ोन से। इसके अलावा इस महीने में Realme 14 Pro सीरीज़, Poco X7 सीरीज़ और Samsung Galaxy S25 सीरीज़ भी आएँगी, जिनमें एक सीरीज़ में 3 से 4 फ़ोन तक भी शामिल हैं। आइये आपको जनवरी 2025 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले इन स्मार्टफोनों की जानकारी विस्तार से देते हैं।
जनवरी 2025 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming Smartphones in January 2025
Poco X7 सीरीज़
Poco X7 सीरीज़ में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे – Poco X7 और Poco X7 Pro, जो 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होने जा रहे हैं। कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है, ये दोनों फ़ोन अगले हफ्ते 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे पेश किये जायेंगे। इन दोनों को Flipkart पर ख़रीदा जा सकेगा।
इनमें बेस मॉडल Poco X7 MediaTek Dimensity 7300 Ultra चिपसेट के साथ आ सकता है, जिसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक के स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा इस फ़ोन में 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट व HDR10+ सपोर्ट देखने को मिल सकते हैं। इस फ़ोन में 5110mAh की बैटरी 45W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आने के आसार हैं।
वहीँ Poco X7 Pro भारत में MediaTek Dimensity 8400 Ultra चिप के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें भी 6.67-इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 3200 निट्स तक की पीसक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलने के आसार हैं। वहीँ बैटरी के मामले में भी ये Pro है। इसमें 6000mAh की बैटरी 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ नज़र आ सकते हैं।
कमरों की बात करें तो, लीक हुई रिपोर्टों के अनुसार, Poco X7 में 50MP प्राइमरी सेंसर होगा, वहीँ Pro मॉडल में ये 50MP का Sony IMX882 सेंसर होगा। हालांकि सेल्फी के लिए दोनों में 20MP सेंसर मिलने की खबर है। इन स्मार्टफोनों की कीमतें 20,000 से 30,000 के बीच होंगी।
Realme 14 Pro सीरीज़
Realme 14 Pro सीरीज़ भी जनवरी 2025 में ही दस्तक देने वाली है। कंपनी इन स्मार्टफोनों के फीचरों को धीरे धीरे टीज़ कर रही है। पहले डिस्प्ले, फिर कलर बदलने वाला पैनल और अब कैमरा के सभी फीचरों को कंपनी ने साझा कर दिया है। इस सीरीज़ में भी दो स्मार्टफोन ही होंगे – Realme 14 Pro और Realme 14 Pro +
सबसे पहले बात करें कैमरा फीचरों की तो, ये दोनों स्मार्टफोन 50MP Sony IMX896 सेंसर के साथ आएंगे और इनमें Pro + में आपको 8MP अल्ट्रावाइड लेंस भी देखने को मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोनों में फ्रंट पर 32MP ऑटोफोकस सेल्फी कैमरा होगा। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि इस सीरीज़ में कंपनी पहली बार Sony IMX882 फर्स्ट-रिफ्लेक्शन पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का इस्तेमाल करने वाला है।
इसके अलावा इन दोनों में आपको एक मॉडल ऐसा भी नज़र आएगा, जिसके रियर पैनल का रंग बदलता है और ये इनकी एक बड़ी खासियत है। ये फ़ोन एक अनोखी तकनीक से लैस है जो कम तापमान में आते ही रंग बदलती है। इन दोनों में Pearl White यानि सफ़ेद रंग वाला वैरिएंट 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान पर नीले रंग के कई शेड्स दिखाता है। लेकिन ये ठंड से रंग बदलने वाली तकनीक केवल पर्ल व्हाइट वेरिएंट में ही है।
Realme 14 Pro सीरीज़ में 1.5k डिस्प्ले मिलेंगी और दोनों में AMOLED पैनल है। इसके अलावा इस बार इनमें केवल 1.6mm के बेज़ेल हैं। इसके अलावा इस बार Realme 13 Pro सीरीज़ पहले से और स्लिम होगी।
OnePlus 13R
OnePlus 13R, हर बार की तरह कंपनी के फ्लैगशिप मॉडल का एक किफ़ायती वर्ज़न होगा। बताया जा रहा है कि ये फ़ोन OnePlus Ace 5 का रिब्रांडेड वर्ज़न हो सकता है। इसमें 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है और ये पिछले साल के Qualcomm फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 3 के साथ बाज़ार में आएगा।
हालांकि 12R के मुकाबले इसमें अच्छा कैमरा अपग्रेड देखने को मिलेगा, जिसमें 50MP Sony IMX906 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और एक 2MP का अन्य कैमरा मिलेगा। वहीँ इस फ़ोन की बैटरी चीन के OnePlus Ace 5 की 6100mAh बैटरी के मुकाबले थोड़ी छोटी हो सकती है और इसमें 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट आने के आसार हैं। भारत में इस फ़ोन की कीमतें लगभग 40,999 रुपए से शुरू हो सकती हैं।
OnePlus 13
OnePlus 13 जनवरी 2025 में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में काफी ख़ास है। ये फ़ोन नयी BOE X2 डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें 2K रेज़ॉल्यूशन मिलेगा। इस बार ये स्क्रीन ग्लव यानि दस्ताने के साथ भी इस्तेमाल की जा सकेगी, जो दिल्ली की सर्दी के अनुसार काफी महत्वपूर्ण फ़ीचर है। साथ ही फ़ोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट होगा, जो 8 Gen 3 के मुकाबले में लगभग 45 % बेहतर परफॉरमेंस देता है।
इसके अलावा OnePlus 13 में तीन कैमरा आएंगे जो Hasselblad ने ट्यून किये हैं। इनमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 50MP का टेलीफ़ोटो लेंस शामिल होंगे। OnePlus 12 के मुकाबले इस बार इसमें बैटरी भी बड़ी है, यहां आपको 6000mAh की बैटरी मिलेगी, जो 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा Android 15 के साथ आप फ़ोन पर ढेरों AI फीचरों का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
Oppo Reno 13 सीरीज़
Oppo Reno 13 सीरीज़ भी भारत में जनवरी 2025 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट का हिस्सा है। इस फ्लैगशिप लाइनअप में Reno 13 5G और Reno 13 Pro 5G शामिल होंगे। कंपनी इनमें एल्यूमीनियम फ्रेम, और Corning Gorilla Glass 7i का उपयोग कर रही है, टीज़र में कंपनी ने इन फोनों में एरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमीनियम के इस्तेमाल की बात को महत्ता दी है।
हालांकि भारतीय मॉडलों की जानकारी अभी पूरी तरह से सामने नहीं है, लेकिन चूँकि ये दोनों फ़ोन चीन में लॉन्च हो चुके हैं,तो उनके आधार पर हम इनके फीचरों को देख सकते हैं। इस सीरीज़ में 6.59-इंच की AMOLED डिस्प्ले है, 1.5K रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। साथ ही ये दोनों MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे और इनमें 5,600mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकती है।
इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलने के आसार हैं, वहीँ फ्रंट पर 50MP का कैमरा मिल सकता है, जो कि एक अच्छा अपग्रेड है। ये दोनों मिड – रेंज फ़ोन भी Android 15 पर काम करेंगे, जिस पर ColorOS 15 स्किन होगी। आसार हैं कि भारत में इनकी कीमतें ₹32,999 के आसपास हो सकती हैं।
Samsung Galaxy S25 सीरीज़
Samsung Galaxy S25 सीरीज़ के सभी फ़ोन भी जनवरी 2025 में आने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हैं। हालांकि कंपनी ने अभी घोषणा नहीं की है, लेकिन ये सीरीज़ 22 जनवरी को विश्व स्तर पर पेश की जा सकती है। इसमें एक नयी चीज़ जो सामने आ रही है, वो ये है कि हर बार की तरह इस सीरीज़ में केवल तीन नहीं बल्कि इस बार चार फ़ोन सामने आ सकते हैं। इनमें तीन तो वहीँ हैं – Galaxy S25, Galaxy S25+, और Galaxy S25 Ultra, लेकिन अफवाहें हैं कि Samsung एक नया डिवाइस, Galaxy S25 Slim भी पेश कर सकता है।
बताया जा रहा है कि ख़ास इस फ़ोन के लिए Samsung नयी ALoP तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है, जिसके साथ एक स्लिम फ़ोन में कैमरा सेंसर को छोटा छोटा करके बिना क्वॉलिटी गिराए फिट कर सकते हैं। हालांकि कुछ रिपोर्ट ये कहती हैं कि S25 Slim कुछ और महीनों के इंतज़ार के बाद आएगा।
इसके अलावा एक नयी खबर जो लीक हुई है, वो ये हैं कि इस बार Ultra के अलावा अन्य मॉडलों को भी कंपनी Exynos 2500 नहीं, बल्कि Snapdragon 8 Elite के साथ ही पेश कर सकती है, लेकिन मुमकिन है कि इसके कारण कीमतों में थोड़ा उछाल देखने को मिले। ये सभी फ़ोन OneUI 7 के साथ आएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।