Home टिप्स एंड ट्रिक्स Twitter Blue सब्सक्राइबरों तक सीमित हुआ 2FA: लेकिन नॉन-सब्सक्राइबर अब भी मुफ्त...

Twitter Blue सब्सक्राइबरों तक सीमित हुआ 2FA: लेकिन नॉन-सब्सक्राइबर अब भी मुफ्त में उपलब्ध है ये विकल्प

0

जैसे कि हम सब जानते हैं कि Twitter ने घोषणा की थी कि जिन लोगों ने Twitter Blue सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, उनके लिए 20 मार्च के बाद टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication (2FA)) बंद कर दिया जायेगा। तो, आज से जिन्होंने Twitter सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, उन्हें ये सुविधा नहीं मिलेगी।

ये पढ़ें: 14 जून तक करें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो लगेगी इतनी फीस; इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार अपडेट

किन तरीकों से कर सकते हैं authentication ?

इसके लिए Twitter आपको तीन विकल्प देता है। एक तो आप SMS द्वारा आये OTP के साथ वेरीफाई कर सकते हैं, दूसरा विकल्प ऑथेंटिकेटर ऐप हैं या फिर आप सिक्योरिटी की खरीदकर अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं। जिन्होंने Twitter blue सब्सक्राइब नहीं किया है, उन्हें पहले विकल्प को छोड़कर, अन्य दो विकल्प चुनने होंगे

ये पढ़ें: Jio ₹296 vs Airtel ₹296 vs Vi ₹296 प्लान: जानें सबसे अधिक लाभ किसमें मिलेगा

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (two-factor authentication) से क्या लाभ होता है ?

अभी तक Twitter द्वारा लोगों को टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की सुविधा मिलती थी, जिसमें आप जब भी लॉग-इन करेंगे तो पासवर्ड डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा एक OTP आएगा और लॉगिन होगा। इसके साथ अकाउंट की सिक्योरिटी और बढ़ जाती है। लेकिन इसमें इस मैसेज का चार्ज Twitter को देना पड़ता था। अब ये सुविधा, केवल उनके लिए है, जिन्होंने Twitter Blue सब्क्रिप्शन लिया है। (इसका फायदा ये है कि अगर आपका पासवर्ड कहीं से लीक हो गया है या कोई अन्य आपके अकाउंट में लॉग-इन कर रहा है, तो OTP आपके मोबाइल नंबर पर ही आएगा, जिसके बिना कोई अज्ञात व्यक्ति इसमें लॉग-इन नहीं कर सकेगा)

ये पढ़ें: Twitter के टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए यूज़र्स को देने होंगे पैसे, ब्लू टिक सब्सक्राइबर्स को मिलती रहेगी फ्री सुविधा

बिना टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के अपने Twitter अकाउंट को कैसे सुरक्षित करें ?

सबसे पहले तो, अगर आपको 2 factor authentication (2FA) या कोई अन्य तरीका अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए नहीं अपनाया है, तो 20 मार्च के बाद आपके अकाउंट से खुद ये फ़ीचर हटा दिया जायेगा।

हालांकि आप फिर भी अपने Twitter अकाउंट को ऑथेंटिकेटर ऐप (authenticator app) या हार्डवेयर की (physical hardware key) द्वारा सुरक्षित कर सकते हैं। आप Google Authenticator, Authy, Duo Mobile और 1Password जैसी ऐप्स के साथ अपने Twitter account ऑथेंटिकेशन को पूरा कर सकते हैं।

ऑथेंटिकेशन ऐप के साथ कैसे करें Twitter टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन – How to set up Twitter two-factor authentication with an authentication app

  1. सबसे पहले Twitter खोलें।
  2. अब इसमें बायीं साइड पर ‘Security and Account Access’ का विकल्प ढूंढें।

3. अब ‘Two-Factor Authentication’ पर क्लिक करें।

4. अब इसमें अपने अनुसार 2FA यानि ऑथेंटिकेशन के तरीका चुनें। (ऐप के साथ करने के लिए Authentication app चुनें।

5. अब फ़ोन में Google Authentication व अपनी इच्छा से कोई भी authentication app चुनें।

6. अब इसे Twitter से लिंक करें।

7. बस अब आपका औथेंटिकेशन पूरा हो गया।

इसके अलावा एक और तरीका ये है कि आप Security Key (एक हार्डवेयर सिक्योरिटी की) को खरीदें। मुफ्त में ऑथेंटिकेशन के लिए आपके पास केवल ऑथेंटिकेशन ऐप द्वारा अकाउंट को सुरक्षित करने का ही तरीका है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version