Home रिव्यु The MSI Modern 14 (B11MO-235IN) रिव्यु

The MSI Modern 14 (B11MO-235IN) रिव्यु

0

हालांकि MSI अपने गेमिंग प्रोडक्ट्स (उत्पादों) के लिए जाना जाता है और इनमें Stealth और GF63 लैपटॉप, नोटबुक इत्यादि शामिल हैं। MSI की तीन सीरीज़ हैं – पर आज हम जिस लैपटॉप को रिव्यु करने जा रहे हैं उसका नाम है – The MSI Modern 14। ये एक मिड-रेंज लैपटॉप है जिसमें ब्रांड के प्रीमियम लैपटॉप्स के मुकाबले फ़ीचर्स में कुछ कटौतियां की गयी हैं। लेकिन फिर भी इसे अपने नाम की तरह अपने परफॉरमेंस को लेकर ‘मॉडर्न’ यानि कि आधुनिक बताया गया है। हमारे पास जो रिव्यु यूनिट है उसमें 14-इंच की फुल एचडी+ (FHD+) डिस्प्ले , 11th Generation Intel CPU, M2 NVMe SSD, एक 52WHr बैटरी और Thunderbolt 4 जैसे फीचर हैं। इन सभी फ़ीचरों के साथ भी ये लैपटॉप छोटी जगह में फिट हो जायेगा और इसे आप आसानी से कहीं भी साथ ले जा सकते हैं।

पिछले कुछ दिनों से इसे हम रोज़ इस्तेमाल कर रहे हैं और इस लैपटॉप के डिज़ाइन और हल्केपन ने हमें थोड़ा प्रभावित ज़रूर किया है।अपने इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए हम इसका रिव्यु करेंगे और आपको बताएँगे कि  क्या इसकी कीमत जो कि ₹67,990 है, फ़ीचर और परफॉरमेंस के आधार पर ये सही है या नहीं। आइये अपने इस MSI Modern 14 (B11MO-235IN) के रिव्यु में हम इन सवालों के जवाब जानते हैं। 

सबसे पहले एक नज़र डालते इसके बॉक्स में आने वाले सामान पर। हैं।

MSI Modern 14 रिव्यु : अनबॉक्सिंग

MSI Modern 14 लैपटॉप styrofoam के साथ सुरक्षित एक गत्ते से बने बॉक्स में आता है। इसमें आपको जो चीज़ें मिलेंगी –

  • MSI Modern 14 लैपटॉप
  • अडैप्टर और उसके साथ की केबल
  • इससे जुड़े गाइड और डाक्यूमेंट्स

MSI Modern 14 रिव्यु: डिज़ाइन

MSI का ये मिड-रेंज लैपटॉप तीन रंगों में उपलब्ध है – Beige Mousse (पीच कलर), Blue Stone (नीला), और Carbon Gray (ग्रे)। हमारे पास जो रिव्यु यूनिट है वो सबसे पहले रंग की है –  Beige Mousse (पीच कलर)। हालांकि लैपटॉप में ये एक अनोखा रंग है लेकिन ये रंग अच्छा लगता है या बुरा, ये पूरी तरह से आपकी पसंद पर निर्भर करेगा।

इसके अलावा इसका डिज़ाइन भी यूजर के अनुकूल (यूज़र फ्रेंडली) ही है। मैट फिनिश के साथ ये एक अलग फील (अनुभव) देता है। डिस्प्ले के नीचे की तरफ लिड पर MSI का लोगो भी है जो रेफेलक्ट करता है। इसका वज़न 1.3 किलोग्राम है और एक सटीक और हल्के डिज़ाइन के साथ ये ज्यादा भारी नहीं है। यानि कि आप इसे ऑफिस आते-जाते समय रोज़ साथ में लेकर चल सकते हैं।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको Wi-Fi 6, Bluetooth 5.1 मिलेगा। इसके अलावा लैपटॉप में कनेक्टिटी विकल्प – DCIN power port, HDMI port, USB-C (Thunderbolt 4 के साथ, बिना चार्जिंग सुविधा के DisplayPort), और एक microSD card स्लॉट बायीं तरफ शामिल हैं। वहीं दायीं तरफ दो USB A port, एक audio combo jack और एलईडी इंडिकेटर्स फिट किये गए हैं। इसमें एक चीज़ जो आपको खटक सकती है, वो है ईथरनेट पोर्ट का ना होना।

इसकी लिड 180° तक मुड़ती है और बॉटम बोर्ड से थोड़ा नीचे तक जाती है। इसकी हिन्ज भी मजबूत है और इसी कारण आप इसे एक हाथ से भी उठा सकते हैं या खोल और बंद कर सकते हैं। नीचे की तरफ वेंटिलेशन के लिए जगह, एक बैटरी रिसेट होल और स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।

MSI Modern 14 रिव्यु: ऑडियोविज़ुअल

जैसे ही आप लैपटॉप की लिड को खोलेंगे, 14-इंच की फुल एचडी रेज़ॉल्यूशन वाली एलसीडी ( LCD) डिस्प्ले आपको नज़र आएगी। लैपटॉप के डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 60Hz है और ये 47% NTSC कलर को बिलकुल सटीक तरह दिखाने के काबिल है।

 ये आपके रोज़-मर्रा के कामों और मूवीज़, या अन्य एंटरटेनमेंट कंटेंट देखने के लिए काफी है। फिर चाहे वो Castlevania (Netflix) के डरावने दृश्य हों या फिर Dia (2020) जैसी कोई साधारण फिल्म, डिस्प्ले अच्छी लगती है। डिस्प्ले ब्राइट है और इस पर एंटी-ग्लेयर परत भी है जिससे आप इसे धूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन व्यूिंग एंगल ज्यादा विस्तृत नहीं हैं।

अब साउंड क्वालिटी की बात करें तो, Nahimic ऑडियो इफेक्ट्स के बाद भी इसके 2 x 2W के स्पीकर अच्छा परिणाम नहीं दे पा रहे हैं। हमने इसमें वॉल्यूम (आवाज़) को बढ़ाने के लिए FxSound equalizer का इस्तेमाल किया था। ऐसा ही कुछ आप भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप 3.5mm जैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, इसके साथ हमारा अनुभव अच्छा रहा।

इसमें जो बिल्ट-इन माइक हैं, वो वीडियो कालिंग के लिए सही हैं। इसका वेबकैम वही साधारण सा है जो एचडी रेज़ॉल्यूशन में 30FPS पर क्लिक या शूट करता है। यानि की वीडियो क्वालिटी में समझौता करने के साथ आपको Windows Hello Face अनलॉक का विकल्प भी नहीं मिलेगा और इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ अनलॉक करने का भी कोई विकल्प नहीं है।

MSI Modern 14 रिव्यु: की-बोर्ड

इसमें आपको TKL कीबोर्ड मिलता है जिसमें 84 की दी गयी है और उनमें 1.5mm की दूरी है। हालांकि की-बटन आकार में बड़े हैं और ये एक अच्छी चीज़ है। फंक्शन की-बटन के साथ कई शॉर्टकट्स आराम से आप इस्तेमाल कर पाएंगे। कुछ बटन जैसे कि ‘Delete’ और ‘Function’ की ((key) की जगह आपको थोड़ी अजीब लग सकती है। लेकिन एक बार आदत में आने के बाद हमारी टाइपिंग स्पीड बढ़ गयी थी। की-बटनों में सफ़ेद रंग की बैकलाइट आती है और धीरे धीरे कम होती हुई वो बंद हो जाती है।

नीचे की तरफ इसका टच-पैड भी मल्टी-टच के साथ ठीक काम करता है और इसके दोनों तरफ हथेलियों को रखने  (पामरेस्ट) की भी काफी जगह बचती है।

MSI Modern 14 रिव्यु: परफॉरमेंस

लैपटॉप ऑन करने के बाद आपको विंडोज 10 होम-स्क्रीन नज़र आएगी। इसमें कई सारी प्री-इनस्टॉल्ड ऐप भी हैं जैसे कि ऑडियो-वीडियो एडिटिंग ऐप्स का एक सेट, नॉर्टन एंटी-वायरस, म्यूज़िक मेकर जैम, Nahimic ऑडियो कम्पैनियन, रिमोट डेस्कटॉप और MSI सेंटर। इनमें से आप जो चाहें उस ऐप को हटा भी सकते हैं, लेकिन हम MSI सेंटर रखने की सलाह देंगे जिससे आपको परफॉरमेंस मोड में कुछ बदलाव करने और सिस्टम सम्बन्धी जानकारी रखने में मदद मिलेगी।

MSI Modern 14 में Intel 11th gen Core i5-1135G7 चिपसेट है। ये एक क्वाड-कोर (quad-core) प्रोसेसर है जो 10nm तकनीक पर आधारित है और इसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 2.40GHz है और boost clock frequency 4.20GHz है। ये चिपसेट 8MB L3 cache, DDR4 RAM (3200MHz) और 512GB M.2 NVMe PCIe SSD स्टोरेज सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसमें 8GB की रैम है और अगर आप चाहें तो इसे निकालकर इसमें 32GB तक की रैम लगा सकते हैं। और ज्यादा स्टोरेज के लिए आप इस लैपटॉप के दूसरे वैरिएंट भी देख सकते हैं।

इस सिस्टम की सभी कॉन्फ़िगरेशन या फ़ीचर आपके रोज़ के कामों के लिए सटीक बैठती हैं और आपको कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही ये स्टार्ट भी काफी जल्दी होता है। हमें इसमें इस्तेमाल के दौरान कोई लैग या खास कमी देखने को नहीं मिली। काम के दौरान इसमें कई सारे टैब खुले हुए थे, बैकग्राउंड में Spotify भी चल रहा था, कुछ यूट्यूब वीडियो, फोटो डाउनलोड, एडिटिंग, विंडो को खोलना और बंद करना सब किया गया, और अनुभव ठीक रहा।

हमारे काम थोड़ा लाइट होता है जिसमें लैपटॉप की हैवी लोड लेने की क्षमता को मापा नहीं जा सकता, लेकिन इसके लिए हमने यहां कुछ टेस्ट किये हैं जिनके परिणाम आप नीचे देख सकते हैं।

MSI Modern 14 बेंचमार्क (हाई-परफॉरमेंस मोड पर, प्लग-इन किया हुआ)स्कोर
3DMark Fire Strike2239
3DMark Time Spy1009
Cinebench R202235
CrystalDiskMark Seq Read | Write Speed1985.19 | 986.44 MB/s
CrystalDiskMark Random Read | Write Speed313.65 | 141.84 MB/s
Geekbench 5 Single-Core | Multi-core (CPU)1312 | 4286
PCMark 104712
Unigine Superposition (1080p Medium)1397
Handbrake test (1GB WebM file to H.265 MKV 1080p30 conversion)50 min
Blender bmw27 | classroom7m48s | 22m29s

इसके टेस्ट स्कोर एएमडी (AMD) के इसी रेंज के प्रोसेसरों के मुकाबले थोड़े कम हैं और इससे पता चलता है की ये सिस्टम बहुत ज्यादा हैवी लोड के साथ काम नहीं कर पायेगा।

गेमिंग की बात करें तो, ये MSI Modern 14 गेमिंग के लिए भी नहीं बना है। हमने इस पर GTA V का बेंचमार्क टेस्ट किया और इसका स्कोर सिर्फ 20FPS आया है। MSI के जो लैपटॉप Nvidia MX450 ग्राफ़िक्स कार्ड के साथ आते हैं वो गेमिंग के लिए बेहतर हो सकते हैं।

इसके अलावा इस लैपटॉप पर अगर आप हल्के-फुल्के गेम, मीडिया फाइल, चलाते हैं, रोज़ का काम करते हैं तो इसकी 52WHr बैटरी भी आपको अच्छा बैकअप देती है। इस पर 3.5 घंटे का ऑफिस का काम करने के बाद मैंने 4 घंटे तक वेब-सीरीज़ के एपिसोड भी देखे। PC Mark 10 बैटरी टेस्ट में इसने 5 घंटे का बैटरी बैकअप दिया। इस सबमें हमने इसका Better Performance Power Mode ऑन किया हुआ था और ब्राइटनेस 50% रही।आपकी बैटरी कितनी देर चलेगी ये आपके इस्तेमाल करने पर निर्भर करता है और वापस बैटरी को चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है।

रिव्यु वर्डिक्ट: क्या आपको MSI Modern 14 खरीदना चाहिए ?

आज के समय में आप खुद कैसे रहते हैं इतना ही काफी नहीं है बल्कि आप अपने साथ क्या रखते या लेकर चलते हैं ये भी आपके व्यक्तित्व को दर्शाता है। अगर आप ऐसा ही सोचते हैं तो Modern 14 का शानदार डिज़ाइन आपके लिए सही है। अगर हम इसको कहीं लेकर चलने की बात करें तो भी इसका आकार बिलकुल सही है और ये हल्का भी है जिससे इसको कहीं पर भी साथ लेकर चलना आसान हो जाता है। साथ ही इसमें दिए गए पोर्ट और बैटरी लाइफ भी अच्छे हैं। और अगर आप किसी कुर्सी या काउच पर बैठकर काम करते हैं तो भी आपको परेशानी नहीं होगी, बल्कि बैकलाइट की वजह से और आसानी होगी। बस कुछ की (key) अलग जगह हैं तो थोड़ी समय लगेगा।

इसके अलावा स्क्रीन की बात करें तो, जो साधारण काम करने वाले हैं और जिन्हें बहुत सटीक रंगों के साथ डिस्प्ले और ज्यादा प्रोसेसिंग-पावर नहीं चाहिए, उनके लिए Modern 14 बिलकुल सही है। और अगर ऐसा नहीं है तो आपको MSI के Prestige 14, जो कि थोड़े और ज्यादा कीमत पर उपलब्ध है, की तरफ रुख करना चाहिए।  

क्यों खरीदें ?

  • अच्छा और पोर्टेबल डिज़ाइन
  • टाइपिंग का अच्छा अनुभव देता है
  • पोर्ट चयन उचित है
  • बैटरी लाइफ ठीक है

क्यों न खरीदें?

  • डिस्प्ले क्रिएटिव (रचनात्मक) कामों के लिए नहीं है Display not for color-sensitive work
  • वायरलेस ऑडियो में लेटेंसी की समस्या
  • स्पीकर अच्छे नहीं है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version