Home न्यू लांच TCL ने इंडिया में किये 4K और 8K Android TV 50W Onkyo...

TCL ने इंडिया में किये 4K और 8K Android TV 50W Onkyo साउंड बार और डॉल्बी विज़न के साथ लांच

0

इंडियन मार्किट में आज TCL कंपनी ने अपनी लेटेस्ट QLED टीवी रेंज को अलग-अलग स्क्रीन साइज़ के साथ पेश कर दिया है जिनकी कीमत 45,990 रुपए से शुरू होती है। कंपनी ने C715, C815 और X915 सीरीज को 50 इंच से 85 इंच स्क्रीन साइज़ तक लांच किया है। यह सभी स्मार्टटीवी एंड्राइड प्लेटफार्म पर आधारित है जिसमे साथ आपको HDR सपोर्ट और वौइस रिकग्निशन का सपोर्ट भी दिए गये है तो चलिए नजर डालते है इनके फीचरों पर:

TCL स्मार्टटीवी की कीमत और उपलब्धता

नए TCL QLED स्मार्टटीवी रेंज के तहत कंपनी ने 10 से भी ज्यादा मॉडलों को लांच किया है। इस सीरीज के बेस टीवी मॉडल की कीमत 28,990 रुपए रखी गयी है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 2,99,990 रुपए है।

  • TCL 4K UHD TV P715 43-इंच — 28,990 रुपए
  • 4K UHD TV P715 50-इंच — 34,990 रुपए
  • 4K UHD TV P715 55-इंच — 39,990 रुपए
  • TCL 4K UHD TV P715 65-इंच — 61,990 रुपए
  • 4K UHD TV P715 75-इंच — 99,990 रुपए
  • TCL 4K QLED TV C715 50-इंच — 45,990 रुपए
  • 4K QLED TV C715 55-इंच — 55,990 रुपए
  • 4K QLED TV C715 65-इंच — 79,990 रुपए
  • TCL 4K QLED TV C815 55-इंच — 69,990 रुपए
  • 4K QLED TV C815 65-इंच — 99,990 रुपए
  • 4K QLED TV C815 75-इंच — 1,49,990 रुपए
  • TCL 8K QLED TV X915 75-इंच — 2,99,990 रुपए

यहाँ पर TCL QLED C715 के 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच मॉडल तथा QLED C815 55-इंच मॉडल 23 जून से Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। TCL QLED C715 सीरीज प्री-आर्डर के लिए Reliance Digital स्टोर के साथ ऑफलाइन मार्किट में भी उपलब्ध होगी।

इसके अलावा लांच ऑफर के तहत कंपनी प्री-आर्डर करने पर ग्राहक को TS3015 2.1 साउंडबार और 1 साल की SonyLiv सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दे रहे है। अन्य मॉडल भी जल्द ही मार्किट में पेश किये जायेगे।

TCL C715, C815, X915 सीरीज के फीचर

कंपनी के द्वारा पेश की गयी यह नयी टीवी रेंज मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट के साथ प्रीमियम प्राइस के साथ पेश की गयी है जो साफ़ तौर पर Samsung और OnePlus के नये टीवी मॉडलों को टक्कर देने के लिए पेश की गयी है।

एक तरफ C715 और C815 टीवी रेंज QLED 4K टीवी सीरीज है वही पर X915 टीवी 85-इंच का 8K QLED स्मार्टटीवी है। अभी के लिए काफी ज्यादा 8K कंटेंट देखने के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन 8K सपोर्ट के साथ यह टीवी फ्यूचर के लिए भी एक काफी अच्छा सौदा साबित हो सकता है। अभी के लिए 8K टेलीविज़न बड़ी डिस्प्ले साइज़ में भी उपलब्ध है।

आज पेश किये गये सारे टीवी एंड्राइड 9 पाई पर रन करते है। डिस्प्ले आपको HDR कंटेंट सपोर्ट के अलावा डॉल्बी विज़न के साथ मिलती है। इन नयी टीवी रेंज में आपको वौइस रिकग्निशन के जरिये गूगल अस्सिस्टेंट के इस्तेमाल का भी फीचर दिया गया है। AI फीचर के साथ यह टीवी लगभग सभी IoT डिवाइसों को सपोर्ट करता है।

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version