Home न्यूज़ Spotify ने दिया नए साल का तोहफा, “New Year Hub फीचर के...

Spotify ने दिया नए साल का तोहफा, “New Year Hub फीचर के साथ मनाये अपना नया साल

0

म्यूजिक स्ट्रीमिंग की सुविख्यात कंपनी Spotify ने “New Year Hub” फीचर लॉन्च किया है। यह एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है, जहां उपयोगकर्ता अपने मूड के अनुसार पार्टी प्लेलिस्ट और अपने लोकप्रिय संगीतकारों के म्युज़िक को सुन पाएंगे। Spotify ने गुरुवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा कि 1 जनवरी, 2023 से यूज़र्स को एप्लिकेशन के होम पेज पर अपना New Year resolutions सेट करने के ऑप्शन भी मिलेंगे।

येह भी पढ़े :- Reliance Jio का नया एलान, देशभर में जल्द ही रोलआउट होगा Jio 5G नेटवर्क

Spotify ने लॉन्च किया New Year Hub फीचर

Spotify ने 25 दिसंबर, 2022 और 31 जनवरी, 2022 के बीच कुछ 82,000 गानों की प्लेलिस्ट बनायी है और नए साल के लिए लगभग 40,000 प्लेलिस्ट बनाई गयीं हैं। यह Spotify हब आपको “पार्टी हिट्स,” “एफ्रो पार्टी एंथम्स,” “गेट टर्नट”, “थ्रोबैक पार्टी”, “गर्ल्स नाइट”, इत्यादि अलग- अलग प्रकार की ढ़ेरों प्लेलिस्ट ऑफर करता हैं।

जो यूज़र्स एकदम शांतिपूर्वक नया साल मनाना चाहते हैं, Spotify पर उनके लिए “चिल हिट्स”, “कम्फर्ट ज़ोन” और “चिलआउट लाउंज” जैसी प्लेलिस्ट भी दी गयी हैं।

Spotify ने खुलासा किया है कि अरिजीत सिंह भारत में वर्ष के सबसे अधिक स्ट्रीम किए गए कलाकार हैं, इसके बाद प्रीतम और ए.आर. रहमान के गाने सबसे ज़्यादा सुने गए हैं। एपी ढिल्लों का गीत “बहाना” इस वर्ष का सबसे अधिक स्ट्रीम किया गया गीत है, जिसे इस वर्ष 19 करोड़ बार स्ट्रीम किया गया है। “बहाने” के बाद “पसूरी” और “केसरिया” इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे नंबर हैं, जिन्हें लोगों के सबसे ज़्यादा सुना है।

Spotify के इस New Year Hub से सम्बंधित ब्लॉगपोस्ट के अनुसार, “NYE” 2021 पर बस वही गाने सबसे ज़्यादा सुने गए, जिन पर आप गाने के साथ- साथ डांस भी कर सकते हैं, जैसे – “हे या!”, “अपटाउन फंक”, और “मिस्टर ब्राइटसाइड”, इत्यादि। इसके अलावा जिन्होंने नई ईयर पे धूम मचाई उनमें मारिया केरी का सांग “औल्ड लैंग सिने – द न्यू ईयर एंथम” और एबीबीए का “हैप्पी न्यू ईयर” सांग भी शामिल हैं।

पिछले हफ्ते, यह बताया गया था कि Spotify एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो अपने iOS यूज़र्स को उनके हेल्थ डेटा के आधार पर वर्कआउट प्लेलिस्ट की सुविधा प्रदान करेगी। इस नए फीचर से आप अपने हेल्थ रिकॉर्ड पर ध्यान दे पाएंगे और जान पाएंगे कि आपने कितना समय एक्सरसाइज करने में लगाया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version