Home न्यू लांच Sony Xperia 1 II हुआ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 4K HDR OLED डिस्प्ले...

Sony Xperia 1 II हुआ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 4K HDR OLED डिस्प्ले के साथ लांच: जाने क्या है ख़ास

0
Sony-Xperia-1-II Lunch, Specifciation, Feature
Sony-Xperia-1-II

पिछले हफ्ते MWC 2020 के कैंसिल होने की वजह से काफी संख्या में स्मार्टफोन पेश नहीं हो पाएँ और इसी के चलते सोनी ने MWC के लिए तैयार किये गये फोंन को आज पेश किया है। Sony Xperia 1 II को कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर लांच कर दिया है। फोन मे आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट और 4K HDR OLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है फोन के फ्लैगशिप ग्रेड फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: Android 11 का पहला डेवलपर प्रीव्यू आया सामने: जाने क्या होंगे ख़ास फीचर?

Sony Xperia 1 II के फीचर

Xperia 1 II 5G में सामने की तरफ आपको 6.5-इंच की 4K OLED डिस्प्ले 21:9 सिनेमेटिक आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। 90Hz रिफ्रेश रेट और मोशन ब्लर रिडक्शन के साथ डिवाइस 92% स्क्रीन-टू-रेश्यो प्राप्त करती है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो एंड्राइड 10 पर रन करने के साथ 5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ में 12MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12MP 135-डिग्री अल्ट्रा -वाइड लेंस, 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस के साथ 3D iToF सेंसर भी दिए गये है। सामने की तरफ आपको विडियो कॉल और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए Sony Xperia 1 II में 5G के लिए ड्यूल-बैंड SA/NSA सपोर्ट के साथ VoLTE नेटवर्क सपोर्ट, Wi-FI, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, NFC, USB टाइप C पोर्ट और 3.5 ऑडियो जैक को भी शामिल किया गया है। बैटरी के तौर पर यहाँ 4,000mAh की बड़ी बैटरी 21W USB-PD फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Sony Xperia 1 II 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Sony Xperia 1 II
डिस्प्ले 6.5-इंच (1644 x 3840 पिक्सेल) 4K OLED HDR, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 865
रैम 8GB
इंटरनल स्टोरेज 256GB UFS 3.0
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 12MP + 12MP + 12MP + 3D iToF
फ्रंट कैमरा 8MP
फीचर SA/NSA ड्यूल बैंड सपोर्ट, GPS/A-GPS, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, USB टाइप-C पोर्ट
बैटरी 4000mAh, 21W USB-PD फ़ास्ट चार्जर
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version