साउंड सिस्टम्स हो या LED, कैमरा सभी मामलों में Sony ने शुरू से ही अपने पैर भारत में जमाये रखे हैं, और अब हाल ही में कंपनी ने 2 अपने नए होम थिएटर BRAVIA Theatre Bar 8 और BRAVIA Theatre Bar 9 लॉन्च किये हैं। ये बहुत ही शानदार साउंड बार्स हैं, जो आपके फिल्में देखने के एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देंगे। इन साउंड बार्स में कंपनी ने Sony की प्रसिद्ध ऑडियो और विज़ुअल तकनीक का उपयोग किया है। आगे BRAVIA Theatre Bar 8 और BRAVIA Theatre Bar 9 कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
BRAVIA Theatre Bar 8, Bar 9 कीमत
कंपनी ने BRAVIA Theatre Bar 8 की कीमत 89,990 रुपये निर्धारित की है, जबकि Bar 9 आपको 1,29,990 रुपये की कीमत पर मिलेगा, हालांकि LED टीवी के साथ लेने पर इन साउंड बार्स पर आपको कुछ डिस्काउंट मिल सकता है। दोनों साउंड बार की बिक्री शुरू हो चुकी है, जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से खरीद सकते हैं।
ये पढ़े: Samsung Galaxy S25 Ultra डिज़ाइन लीक: विज़ुअल बेज़ेल्स के साथ मिल सकती है, असीमेट्रिकल डिज़ाइन
BRAVIA Theatre Bar 8 और Bar 9 स्पेसिफिकेशन्स
आपको लिविंग रूम में मूवी थिएटर जैसा एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी ने Bar 8 में 11 स्पीकर्स यूनिट और Bar 9 में 13 स्पीकर्स यूनिट का उपयोग किया है। इन दोनों साउंड बार्स में आपको Sony के 360 Spatial Sound Mapping का फीचर मिलेगा, जिससे आपको अपने चारो तरफ आवाज गूंजती हुई सुनाई देगी, और वर्चुअल स्पीकर्स क्रिएट होंगे, जो 360 डिग्री ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ा देंगे।
इसमें आपको Sound Field Optimization सुविधा मिलेगी, जो कमरे के साइज के अनुसार अपने साउंड को स्वचालित रूप से एडजस्ट करने में सक्षम है। इन साउंड बार्स में Dolby Atmos और DTS तकनीक का उपयोग किया गया है, इसके साथ ही इन्हें IMAX Enhanced द्वारा सर्टिफिकेशन भी प्राप्त है। इसका अन्य फीचर Acoustic Center Sync है, जो टीवी पर चलने वाले सीन्स के अनुसार साउंड को सिंक करके बेहतर एक्सपीरियंस देता है, इसके अतिरिक्त इनमें आपको Voice Zoom 3, subwoofers, rear speakers, और BRAVIA Connect App जैसे कई फीचर्स मिल जायेंगे।
गमेरस के लिए भी ये एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है, ये साउंड बार्स 120Hz रिफ्रेश रेट पर 8K/4K और Auto Low Latency Mode को भी सपोर्ट करते हैं। ये साउंड बार्स रीसायकल मटेरियल से बने हैं।
ये पढ़े: Realme 13 Pro 5G Series स्पेसिफिकेशन्स, डिज़ाइन, और कलर ऑप्शंस लीक: 30 जुलाई को होगा लॉन्च
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।