Home न्यूज़ Skullcandy Crusher Evo को 40mm ड्राईवर और 40 दिन के बैटरी बैकअप...

Skullcandy Crusher Evo को 40mm ड्राईवर और 40 दिन के बैटरी बैकअप के साथ हुआ लांच

0
Skullcandy Crusher Evo launched in India

Skullcandy ने इंडिया में अपने प्रीमियम हेडफोन Crusher Evo को लांच कर दिया है। कंपनी के यह इयरफोन Sensory Bass टेक्नोलॉजी के साथ पेश किये गये है जो लो फ्रीक्वेंसी पर भी बेतार वाइब्रेशन देती है। Evo में आपको 40mm ड्राईवर का इस्तेमाल किया है जो काफी बेहतर ऑडियो क्वालिटी देने में सक्षम है। तो चलिए नज़र डालते है इयरफोन के फीचरों पर:

Skullcandy Crusher Evo के फीचर

Crusher Evo में आपको सॉफ्ट टच प्लाटिक बॉडी रबर हेड-बैंड के साथ दी गयी है। यहाँ पर इयरकप्स 180 डिग्री पर घूम सकते है। इसके अलावा

हिन्ज से भी यह आसानी से फोल्ड हो सकता है यानि की आप आसानी से इसको अपने बैगपैक में लेकर घूम भी सकते है।

राईट और लेफ्ट दोनों ही इयरकप्स पर प्लेबैक कंट्रोल भी दिए गये है, साथ ही बेस ट्यूनर भी मिलता है। आप बटन के इस्तेमाल से म्यूजिक प्लेबैक, वॉल्यूम और डिवाइस स्मार्ट अस्सिटेंट को भी इस्तेमाल कर सकते है।

इसके साथ ही Crusher ANC हेडफोन की ही तरह यहाँ भी आपको बिल्ट इन – Tile सपोर्ट भी दिया है।

Skullcandy Crusher Evo की कीमत और उपलब्धता

Skullcandy Crusher Evo हेडफोन को इंडिया में 12,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। हेडफोन को Skullcandy India वेबसाइट से खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version