Samsung के Unpacked Event 2020 में कंपनी ने Galaxy Note 20 सीरीज स्मार्टफोनों के अलावा Galaxy Buds Live और Galaxy Watch 3 को भी लांच किया था। नोट सीरीज की कीमत का खुलासा तो कंपनी ने उसी दिन कर दिया था लेकिन वाच और बड्स से जुडी जानकारी को शेयर नहीं किया गया है।
आज सैमसंग ने अपनी इन दोनों ही डिवाइसों की कीमत का खुलासा तो किया है साथ ही प्री-बुकिंग ऑफर और उप्लाब्श्ता के बारे में भी जानकरी दी है तो चलिए नज़र डालते है सारी जानकारी पर:
Samsung Galaxy Watch 3 की इंडियन प्राइस
सैमसंग ने अपनी Galaxy Watch 3 को 4G और ब्लूटूथ दोनों ही वर्ज़न में पेश किया है। सैमसंग ने वाच को 41mm और 45mm साइज़ के साथ लांच किया है। Galaxy Watch 3 41mm वरिएन्त में Mystic Bronze और Mystic Silver कलर ऑप्शन दिए है। जबकि 45mm वरिएन्त Mysitc सिल्वर और Mystic Black ऑप्शन में उपलब्ध है।
Samsung ने Watch 3 के 41mm साइज़ के ब्लूटूथ एडिशन को 29,990 रुपए में तथा LTE वरिएन्त को 34,490 रुपए कीमत में पेश किया गया है। अगर 45mm वरिएत्न की बात करे तो इसके ब्लूटूथ एडिशन को 32,990 रुपए तथा 4G वरिएन्त को 38,990 रुपए की कीमत में पेश किया है।
galaxyWatch3 की सले 27 अगस्त से शुरू की जाएगी। अगर आप वाच का LTE मॉडल खरीदने पर Galaxy Buds Live को आप सिर्फ 4,490 रुपए की कीमत प्राप्त कर सकते है। डिवाइसों को आप Samsung Shop से ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से 17 अगस्त से 26 अगस्त के बीच में प्री-बुक कर सकते है।
कंपनी ने वाच पर 4500 रुपए तथा 5000 रुपए के डिस्काउंट क्रमश: 41mm और 44mm वरिएन्त पर दिया है।
Samsung Galaxy Buds Live की इंडियन प्राइस
सैमसंग बड्स लाइव को इंडिया में 14,990 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। कंपनी के ये TWS मार्किट में Mystic Bronze, Mystic White और Mystic Black कलर मे उपलब्ध है। Galaxy Buds Live की सेल 25 अगस्त से रिटेल स्टोर और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी।
Galaxy Watch 3 के फीचर
Galaxy Watch 3 को राउंड स्पोर्ट्स डायल, रोटेटिंग बेज़ेल और ऑउटफिट मैचिंग वाच फेस के साथ पेश किया गया है। वाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट, ECG, SpO2 और अन्य हेल्थ ट्रैकिंग फीचरों के साथ पेश की गयी है।
इंटरनल हार्डवेयर के बाद करे तो यहाँ Exynos 9110 CPU, Mali-T720 GPU, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज शामिल किये गये है। वाच आपको Tizen आधारित Wearable OS 5.5 पर रन करती हुई मिलती है।
Galaxy Buds Live के फीचर
किडनी के आकार के Galaxy Buds मार्किट में 6 घंटे के बैटरी बैकअप और चार्जिंग केस के साथ 21 घंटे के बैकअप के साथ पेश किये गये है। ये इयरबड्स एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन सपोर्ट के साथ आते है।
यह बड्स 12mm ड्राइवर के साथ पेश किये है जिनकी AKG ने ट्यून किया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया है।