Home न्यू लांच Samsung Galaxy Tab A7 Lite हुआ बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के...

Samsung Galaxy Tab A7 Lite हुआ बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग की ओर से एक नया मिडरेंज टैबलेट Galaxy Tab A7 Lite और प्रीमियम टेबलेट Galaxy S7 FE लॉन्च कर दिया गया है। दोनों ही टेबलेट में आपको बड़ी डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। तो चलिए टेबलेट के फीचर और कीमत पर नज़र डालते है:

Samsung Galaxy Tab A7 Lite और Galaxy Tab S7 FE की कीमत और उपलब्धता

Galaxy Tab A7 Lite को Dark Grey, Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वेबसाइट पर Galaxy A7 को WiFi और LTE दोनों वैरिएंट में लिस्ट किया है जिनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपए तथा 14,999 रुपए रखी गयी है।

Tab S7 FE को Mystic Black, Mystic Silver, Mystic Green और Mystic Pink कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वेबसाइट पर Galaxy S7 FE को दो वैरिएंट में लिस्ट किया है जिनकी कीमत क्रमश: 46,999 रुपए तथा 50,999 रुपए रखी गयी है।

Samsung Galaxy Tab A7 Lite के फीचर

सामने की तरफ यहाँ पर आपको 8.7-इंच TFT डिस्प्ले के साथ 2MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है। इसके साथ डबल-टैप फीचर भी दिया है। पीछे की तरफ आपको 8MP का प्राइमरी शूटर मिलता है। कैमरा एप्लीकेशन में आपको AI एन्हांसमेंट्स का सपोर्ट भी दिया है।

टैबलेट में ऑक्टा-कोर चिपसेट MediaTek Helio P22T है। इसके अलावा टैब में 3GB/4GB की रैम और 32GB/64GB की स्टोरेज ऑप्शन मौजूद है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से टैब की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी टैब में 3.5mm हैडफोन जैक और क्वैड स्पीकर दिए गये है। वहीं, Galaxy Tab A7 Lite एंड्राइड 11 के साथ One UI पर कार्य करता है। सैमसंग का दावा है कि टेबलेट की 5,100mAh की बैटरी 8 घंटे तक इंटरनेट ब्राउजिंग टाइम, 10 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक देती है। चार्जिंग के लिए यहाँ पर 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version