Home अफवाहे/लीक्स Samsung Galaxy S22, S22+ और Galaxy S22 Ultra के मुख्य स्पेसिफ़िकेशन लीक...

Samsung Galaxy S22, S22+ और Galaxy S22 Ultra के मुख्य स्पेसिफ़िकेशन लीक हुए

0

आपने और हमने हाल ही में Samsung के प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोनों (Galaxy Z Fold 3 और Z Flip 3) की झलक देखी है। अभी इस बात को कुछ ही दिन हुए हैं, और प्रीमियम सीरीज़ Galaxy S22 के चर्चे भी शुरू हो गए हैं। हालांकि इसका लॉन्च अभी काफी दूर है, लेकिन लीक सामने आने लगे हैं और वो काफी दिलचस्प भी हैं।

हाल ही में खबर आयी है कि Samsung भी इस बार Galaxy S22 में 65W फ़ास्ट चार्जिंग दे सकता है। लेकिन बॉक्स में कंपनी 65W का चार्जर नहीं देगी। शायद इन स्मार्टफोनों के उपयोगकर्ताओं को ये चार्जर अलग से खरीदने पड़ें। बताया जा रहा है कि ये तीनों स्मार्टफोन जनवरी 2022 में लॉन्च किये जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 की भारत में कीमतें और उपलब्धता

अब नयी लीक सामने आयी है जिसमें Galaxy S22 सीरीज़ के तीनों स्मार्टफोन Galaxy S22, Galaxy S22+ और Galaxy S22 Ultra के मुख्य स्पेसिफिकेशनों की जानकारी शामिल है। इस लीक का श्रेय प्रचलित लीकर Ice Universe को जाता है।

इस नयी लीक में इन तीनों स्मार्टफोनों के डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी की डिटेल उपलब्ध हैं। इसे Ice Universe ने अपने Weibo सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट द्वारा लीक किया है।

Samsung Galaxy S22 के फ़ीचर

इस लीक के अनुसार की Galaxy S22 में 6.06 इंच की फुल एचडी+ LTPS डिस्प्ले होगी जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा आएंगे जिनमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा (f/1.55), 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा शामिल हो सकते हैं। यहां आपको 3800mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग के साथ सकती है। इसे SM-S901x मॉडल नंबर के साथ रिलीज़ किया जा सकता है।

Samsung Galaxy S22+ के फ़ीचर

Samsung Galaxy S22+ में भी LTPS डिस्प्ले full HD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आ सकता है, लेकिन स्क्रीन साइज़ में 6.55 इंच का होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। वहीँ इसमें आपको 4600mAh की बैटरी मिलेगी और कैमरा मॉड्यूल पर S22 जैसे ही ट्रिपल रियर कैमरा मिलेंगे।

Samsung Galaxy S22 Ultra के फ़ीचर

इस नए लीक के अनुसार Galaxy S22 Ultra में 6.81 इंच की LTPO 120Hz डिस्प्ले आ सकती है और ये QHD+ रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी। इसमें 50 नहीं बल्कि 108MP का मुख्य रियर कैमरा होगा। इसके अलावा तीन 12MP के सेंसर (टेलीफ़ोटो, पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो और अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस) और सम्मिलित होंगे। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है। इस स्मार्टफोन को SM-S908x मॉडल नंबर के साथ रिलीज़ किया जा सकता है।

इसके अलावा तीनों स्मार्टफोनों में कंपनी अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा पेश कर सकती है। कंपनी हर बार इन स्मार्टफोनों में दो चिपसेट वैरिएंट देती है। आसार हैं कि इस बार भी ऐसा ही हो। Samsung इनमें Snapdragon 898 चिपसेट और Exynos 2200 का इस्तेमाल कर सकती है।   

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version