Home रिव्यु Samsung Galaxy S21 Ultra हैंड्स ऑन

Samsung Galaxy S21 Ultra हैंड्स ऑन

0

Samsung Galaxy S21 सीरीज को मार्किट में पेश कर दिया है जिसमे आपको काफी नए और बेहतर फीचर देखने को मिलते है। S21 और S21+ में आपको कुछ ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है लेकिन S21 सीरीज का टॉप मॉडल यानि Galaxy S21 Ultra कुछ ख़ास और एक्स्ट्रा फीचरों के साथ आता है।

इस साल सैमसंग ने अपने कैमरा डिपार्टमेंट में काफी सुधार किया है। डिस्प्ले भी आपको डायनामिक रिफ्रेश रेट और 2K रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। एंड्राइड 11 आधारित OneUI 3.0 सॉफ्टवेयर पर यह रन करती है। चिपसेट के तौर पर यहाँ लेटेस्ट Exynos 2100 देखने को मिलती है। तो हम आपके लिए लाये है Samsung Galaxy S21 Ultra का फर्स्ट इम्प्रैशन जिसमे जानेगे की डिवाइस को पहली बार इस्तेमाल करने पर हाथ में लेने पर क्या एक्सपीरियंस मिलता है:

Samsung Galaxy S21 सीरीज: प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

मॉडल Galaxy S21 Galaxy S21 Plus Galaxy S21 Ultra
डिस्प्ले 6.2″ डायनामिक AMOLED
FHD+ रेज़ोलुशन
120Hz रिफ्रेश रेट
Infinity-O
1300 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस
421 PPI पिक्सेल डेंसिटी
Gorilla Glass Victus
HDR10+
6.7″ डायनामिक AMOLED
FHD+ रेज़ोलुशन
120Hz रिफ्रेश रेट
Infinity-O
1300 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस
394 PPI पिक्सेल डेंसिटी
Gorilla Glass Victus
HDR10+
6.8″ डायनामिक AMOLED
QHD+ रेज़ोलुशन
120Hz रिफ्रेश रेट
Infinity-O
1500 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस
519 PPI पिक्सेल डेंसिटी,
300,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, Gorilla Glass Victus
HDR10+
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 / Exynos 2100 स्नैपड्रैगन 888 / Exynos 2100 स्नैपड्रैगन 888 / Exynos 2100
मेमोरी 8GB + 128GB / 256GB; LPDDR5 + UFS3.1 8GB + 128GB / 256GB; LPDDR5 + UFS3.1 12/16GB, 128/256/512GB
LPDDR5 + UFS3.1
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 11 आधारित One UI 3.0 एंड्राइड 11 आधारित One UI 3.0 एंड्राइड 11 आधारित One UI 3.0
रियर कैमरा 12MP प्राइमरी कैमरा
(f/1.8, 1/1.76-इंच, 1.8µm, OIS)
12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर
(f/2.2, 120°, 1/2.55-इंच, 1.4µm)
64MP टेलीफ़ोटो कैमरा
(f/2.0, 1/1.76-इंच, 0.8µm, OIS)
3x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम
विडियो रिकॉर्डिंग 8K@30fps
12MP प्राइमरी कैमरा
(f/1.8, 1/1.76-इंच, 1.8µm, OIS)
12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर
(f/2.2, 120°, 1/2.55-इंच, 1.4µm)
64MP टेलीफ़ोटो कैमरा
(f/2.0, 1/1.76-इंच, 0.8µm, OIS)
3x हाइब्रिड ऑप्टिकल ज़ूम
विडियो रिकॉर्डिंग 8K@30fps
108MP (0.8µm)
12MP अल्ट्रा -वाइड (1.4µm)
10MP टेलीफ़ोटो 3x (1.22µm)
10MP टेलीफ़ोटो 10x (1.22µm)
विडियो रिकॉर्डिंग 8K@30fps
फ्रंट कैमरा 10 MP
(f/2.2, 80°, 1/3.24-इंच, 1.22µm)
10 MP
(f/2.2, 80°, 1/3.24-इंच, 1.22µm)
40MP (0.7µm, f/2.2)
बैटरी 4,000 mAh

25W USB PD 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग
15W वायरलेस चार्जिंग
4.5 रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

4,800 mAh

25W USB PD 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग
15W वायरलेस चार्जिंग
4.5 रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

5000mAh,

25W USB PD 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग
15W वायरलेस चार्जिंग
4.5 रिवर्स वायरलेस चार्जिंग

एक्स्ट्रा फीचर 5G, ब्लूटूथ 5.0, NFC, WiFi 6, IP68 प्रोटेक्शन, वायरलेस पॉवरशेयर, ड्यूल-सिम(नेनो + e-SIM), अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 5G, ब्लूटूथ 5.0, NFC, WiFi 6, IP68 प्रोटेक्शन, वायरलेस पॉवरशेयर, ड्यूल-सिम(नेनो + e-SIM), अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 5G, ब्लूटूथ 5.0, NFC, WiFi 6, IP68 प्रोटेक्शन, वायरलेस पॉवरशेयर, ड्यूल-सिम(नेनो + e-SIM), अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, S-पेन सपोर्ट
माप और वजन 151.7×71.2×7.9 mm; 172 ग्राम 161.4×75.6×7.8 mm; 202 ग्राम 165.10 x 75.60 x 8.90mm; 228 ग्राम
कलर Phantom Violet, Phantom Gray, Phantom Pink, Phantom White Phantom Violet, Phantom Silver, Phantom Black Phantom Silver, Phantom Black

Samsung Galaxy S21 Ultra: बॉक्स कंटेंट

  • हैण्डसेट
  • प्री-इन्सटाल्ड स्क्रीन प्रोटेक्टर
  • टाइप-C टू टाइप-C केबल
  • सिम एजेक्टर टूल
  • डॉक्यूमेंटेशन

Samsung Galaxy S21 Ultra: डिजाईन एंड बिल्ड

फोन को देखने पर सबसे पहले ध्यान एलुमिनियम प्लेट लेयर के साथ दिया कैमरा सेटअप पर जाता है। इस प्लेट के साथ कंपनी ने कैमरा बम्प को थोडा छुपाने का काम भी किया है। डिवाइस के आगे और पीछे दोनों ही तरफ गोरिल्ला ग्लास विक्टस की प्रोटेक्शन भी देखने को मिलता है।

अभी के लिए डिवाइस का डिजाईन मुझे निजी रूप से थोडा पंसद आया है। S21 Ultra इस्तेमाल में थोडा बड़ा और भारी लगता है लेकिन अभी और इस्तेमाल करेंगे तो देखते है वेट-बैलेंस हमको कितना सही लगता है।

फोन में आपको IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन मिलता है। सैमसंग ने पिछली बार की ही तरह S21 सीरीज में कर्व डिस्प्ले से थोडा दूरी बनाई है।

Ultra मॉडल में आपको S-पेन का सपोर्ट भी मिलता है जैसे की Galaxy Note सीरीज में भी दिया जाता है। लेकिन पेन और उसके केस को आपको अलग से खरीदना पड़ेगा। बायोमेट्रिक अनलॉक की बात करे तो यहाँ पर अल्ट्रा सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जो पिछले फ़ोनों में दिए गये सेंसर काफी तेज़ है।

Samsung Galaxy S21 Ultra: डिस्प्ले

साल 2021 में सैमसंग की फ्लैगशिप डिवाइस में आपको हाई रिफ्रेश रेट और हाई रेज़ोलुशन दोनों चीजे ही देखने को मिलने वाली है। यहाँ अल्ट्रा मॉडल में 120Hz रेज़ोलुशन के साथ 2K रेज़ोलुशन भी दिया गया है। अगर तुलना करे तो Galaxy S21 और S21+ में आपको सिर्फ FHD रेज़ोलुशन ही दिया गया है।

अल्ट्रा मॉडल में 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट का सपोर्ट भी दिया गया है जिसका मतलब है की फोन को नार्मल इस्तेमाल पर डिवाइस का रिफ्रेश रेट अपने आप चेंज होता रहेगा। कुल मिलाकर, डायनामिक रिफ्रेश रेट के जरिये आप डिवाइस की बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते है।

अभी के लिए यह कहना थोडा जल्दबाजी होगी लेकिन फोन की AMOLED डिस्प्ले HDR+ सपोर्ट के साथ आती है। हमने इस्तेमाल के लिए नेचुरल कलर प्रोफाइल को चुना हुआ है। विविड मोड में AI आई केस के हिसाब से आपको ब्लू लाइट फ़िल्टर भी देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy S21 Ultra: परफॉरमेंस

Exynos 2100 चिपसेट को हाल ही लांच किया गया है जो सैमसंग तरफ से ARM कोर के साथ 5nm पर पेश की गयी है पहली चिपसेट है। यहाँ आपको कोर्टेक्स A78 परफॉरमेंस कोर और A55 पॉवर कोर दी गयी है।

चिपसेट में कंपनी के अनुसार आपको 40% बेहतर ग्राफ़िक्स के साथ साथ 30% बेहतर CPU परफॉरमेंस देखने को मिलता है।

अभी के लिए इसका स्नैपड्रैगन 888 से तुलना करने पर थोडा सा हीट कंट्रोल पर और सुधर की गुंजाईश कही जा सकती है। चिपसेट के साथ आपको LPDDR 5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का भी सपोर्ट मिलता है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए यहाँ UWB कनेक्टिविटी, लेटेस्ट WIFI 6e, ब्लूटूथ 5.3, USB 3.2 आधारित टाइप C पोर्ट जैसे विकल्प दिए गये है।

Samsung Galaxy S21 Ultra: कैमरा परफॉरमेंस

Galaxy S21 में पीछे की तरफ आपको 4 कैमरा सेंसर दिए गये है। 108MP प्राइमरी सेंसर, 12MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 3x टेलीफ़ोटो लेंस और 10x टेलीफ़ोटो लेंस मिलते है। इसके साथ एडवांस्ड AF सिस्टम भी यहाँ बेहतर आउटपुट देने में सहायता देता है।

ऑप्टिकल ज़ूम यहाँ 3x और 10x मिलता है जबकि हाइब्रिड ज़ूम 100x तक का मिलता है। सैमसंग ने 3x टेलीफ़ोटो लेंस को पोर्ट्रेट मोड में डेप्थ के लिए भी इस्तेमाल किया है। फोन आपको 12 बिट की RAW इमेज भी सेव करता है।

सामने की तरफ आपको 40MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Samsung Galaxy S21 Ultra: बैटरी एंड ऑडियो

फोन में आपको 5,000mah की बड़ी बैटरी दी गयी है पर बॉक्स में चार्जर देखने को नहीं मिलता है। सैमसंग ने S21 सीरीज में 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है जो 2021 के हिसाब से थोडा कम नज़र आती है।

अभी के लिए बैटरी और चार्जिंग के लिए हमको थोडा टेस्टिंग और करनी पड़ेगी जिस से हम स्क्रीन -ऑन टाइम, चार्जिंग टाइम आदि को और अच्छे से जांच सकेंगे।

ऑडियो के लिए फोन में स्टीरियो स्पीकरों का इस्तेमाल किया गया है जो AKG द्वारा ट्यून किये गये है। फोन में ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।

Samsung Galaxy S21 फर्स्ट इम्प्रैशन

शुरूआती एक्सपीरियंस को देखते हुए हम यही कहेंगे की Galaxy S21 Ultra एक अच्छी डिवाइस साबित हो सकती है। इस कीमत को देखते हुए सैमसंग फ्लैगशिप डिवाइस काफी पावरफुल नज़र आती है। यहाँ आपको शानदार डिस्प्ले, बेहतरीन कैमरा सिस्टम भी दिया गया है।

अभी फोन के कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस के लिए आने वाले कुछ दिनों में और टेस्टिंग करेंगे जिसके आधार पर रिव्यु को जल्द अपडेट किये जायेगा। और तभी हम कह सकेंगे की यह एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस साबित होती है या नहीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version