Home न्यूज़ Samsung जल्द लांच करेगा Galaxy M32 स्मार्टफोन 21 जून को

Samsung जल्द लांच करेगा Galaxy M32 स्मार्टफोन 21 जून को

0

Samsung ने आज आगामी हफ्ते के लिए अपने दो लांच इवेंट की घोषणा कर दी है। 21 जून को कंपनी Galaxy M32 को लांच करेगी जबकि 23 जून को सैमसंग अपने दो नए टेबलेट मार्किट में पेश करेगी। हम इन् डिवाइसों के बारे में काफी दिनों से सुन रहे है तो चलिए नज़र डालते है डिवाइसो के आपेक्षित फीचरों पर:

Samsung Galaxy M32 के आपेक्षित फीचर

सामने की तरफ आपको 6.4-इंच की FHD+ sAMOLED डिस्प्ले इन्फिन्टी U नौच के साथ मिलेगी। नौच में आपको 20MP का सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया जायेगा।

पीछे की तरफ आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का मैक्रो कैमरा और डेप्थ सेंसर के साथ मिलेगा। आधिकारिक इमेज से यह भी साफ़ हुआ है की कंपनी ब्लैक और ब्लू कलर आप्शन यहाँ दे सकती है।

सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ एंड्राइड 11 आधारित One UI मिलेगी। चिपसेट के तौर पर इसमें MediaTek Helio G85 का इस्तेमाल किया जायेगा। पॉवर के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version