Home न्यूज़ Samsung Galaxy M30s इंडिया में 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरा सेटअप के...

Samsung Galaxy M30s इंडिया में 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

सैमसंग ने इस साल A-सीरीज और इंडिया-ओनली M-सीरीज के साथ मार्किट में काफी बेहतर तरीके से आकर्षक ऑप्शन उपलब्ध करवाए है और इसी को आगे बढ़ाते हुए अपने “S”अपग्रेड रणनीति के साथ आज M-सीरीज में Galaxy M30s को लांच कर दिया है जिसकी खासियत है इसकी 6,000mAh की बैटरी और 48MP कैमरा सेटअप के साथ बेहतर चिपसेट। तो चलिए नजर डालते है इसके फीचरों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2019 में उपलब्ध ड्यूल-डिस्प्ले वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

Samsung Galaxy M30s की कीमत और उपलब्धता

Samsung Galaxy M30s को आप 29 सितम्बर से Amazon.india और Samsung Shop से खरीद सकते है। Galaxy M30s को 2 रैम वरिएन्त में पेश किया है तो 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त को 13,999 रुपए तथा 16,999 रुपए की कीमत में 6GB+128GB वरिएन्त को लांच किया है जो Opal Black, Pearl White और Sapphire Blue कलर में उपलब्ध होंगे।

Samsung Galaxy M30s के फीचर

Samsung Galaxy M30s साफ़ तौर पर Galaxy M30 का ही अपग्रेड वरिएन्त है जिसको कुछ महीने पहले ही लांच किया गया है। सैमसंग ने यहाँ पर Exyos 7904 चिपसेट की तुलना में इसमें Exynos 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया है जो हाला ही में लांच किये गये Galaxy A50s में भी देखने को मिलती है। फोन में आपको 4GB और 6GB रैम तथा 64GB/128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

सामने की तरफ आपको FHD+ AMOLED डिस्प्ले 6.4-इंच साइज़ के साथ 420-निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। साथ ही यहाँ Widewine L1 सर्टिफिकेशन भी दिया गया है यानि आप HD कंटेंट स्ट्रीमिंग कर सकते है।

सबसे ख़ास सैमसंग ने यहाँ पर 6,000mAh की बड़ी बैटरी पेश की है जो आसानी से आपको 1.5 दिन का बैकअप देने में सक्षम है। इसके अलावा डिवाइस सिर्फ 8.8mm मोटी और 188 ग्राम वजन की है जो एक अभूत ही अच्छी बात है।

Galaxy M30s में प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। आपको 512GB तक की एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट के साथ एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर भी मिलता है।

Galaxy M30s की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Galaxy M30s
डिस्प्ले 6.4-inch, Full HD+, AMOLED, इनफिनिटी-U (notch)
चिपसेट 2.3 GHz Octa-core Exynos 9611 (10nm) chipset,  Mali G72 MP3 GPU
रैम 4GB/6GB LPDDR4X
स्टोरेज 64/128GB, UFS 2.1 storage, EXPANDABLE
बैटरी 6000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जर
माप और वजन 8.9mm मोटाई; 188 grams
फ्रंट कैमरा 16MP
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी +8MP वाइड-एंगल +5MP डेप्थ सेंसर
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई आधारित OneUI
इंडियन प्राइस
  • 13,999 रुपए – 4GB + 64GB
  • 16,999 रुपए – 6GB + 128GB

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version