Home न्यूज़ Samsung Galaxy M11 हुआ इनफिनिटी-O डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ...

Samsung Galaxy M11 हुआ इनफिनिटी-O डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी के साथ लांच: जाने स्पेसिफिकेशन

0

सैमसंग ने हाल ही में मार्किट में अपनी M-सीरीज के तहत Galaxy M21 और M31 को लांच किया था इसके बाद आज कंपनी फिर से इसी सीरीज के तहत अपने लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन को आधिकारिक UAE वेबसाईट पर लिस्ट कर दिया है। यह M-सीरीज का पहला पंच-होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन नहीं है लेकिन फिर भी यह Samsung Galaxy M31 और M21 से काफी अलग नज़र आता है।

Samsung Galaxy M11 के आपेक्षित फीचर

Samsung Galaxy M11 साफ़ तौर पर Galaxy M21 का ही डाउनग्रेड वरिएन्त है जिसमे आपको सामने की तरफ 6.4-इंच की डिस्प्ले पंच होल के साथ दी गयी है। सैमसंग ने यहाँ पर TFT LCD पैनल का इस्तेमाल किया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर 1.8Ghz ओक्टा-कोर चिपसेट इस्तेमाल की गयी है।

फोन आपको लेटेस्ट एंड्राइड 10 पर रन करता हुआ मिलता है। फ़ोटोग्राफी के लिए फोन में पीछे की तरफ आपको 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 5MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, और 2MP डेप्थ सेंसर मिलता है। सामने की तरफ 8MP का सेंसर आपको सेल्फी और विडियो कॉल के लिए दिया है।

पीछे की ही तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। साथ ही फोन को 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्किट में पेश किया हो। पॉवर के लिए फोन में 5,000mAH की बड़ी बैटरी 15W के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Samsung Galaxy M11 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Samsung Galaxy M11
डिस्प्ले 6.4-inch, Full HD+, AMOLED, इनफिनिटी-O
चिपसेट Octa-core 1.8GHz प्रोसेसर
रैम 3GB/4GB
स्टोरेज 32GB/64GB
बैटरी 5000mAh, 15W फ़ास्ट चार्जर
बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
फ्रंट कैमरा 8MP
रियर कैमरा 13MP प्राइमरी + 5MP वाइड-एंगल + 2MP डेप्थ सेंसर
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित OneUI 2.0
प्राइस

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version